नई दिल्ली: 2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे को पांच दिन बीत चुके हैं. इसी बीच बुधवार (7 जून) को असम में मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. ये मालगाड़ी बोको के पास सिंगरा में थी जो कोयले से लदी हुई थी जिसके 20 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. इस ट्रेन में कुल 60 डिब्बे थे जो पश्चिम बंगाल के आसनसोल से कामरूप महानगर जिले के टेटेलिया में जा रही थी. इस हादसे के बाद चार यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
ओडिशा के जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी की चपेट में आने से छह मजदूरों की मौत हो गई है. इस रेल हादसे में कई अन्य लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के समय भारी बारिश हो रही थी जिस वजह से मजदूर ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे बैठ गए. इस दौरान अचानक मालगाड़ी आगे की ओर बढ़ गई और मजदूरों को नीचे से निकलने का मौका नहीं मिला.
बता दें, ये रेल हादसा बालासोर रेल हादसे के पांच दिनों बाद ही घटित हुई है जिसमें 278 लोगों की जान जा चुकी है. रेलवे \प्रवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक रेलवे साइडिंग पर मजदूर काम कर रहे थे जहां एक मालगाड़ी लगी हुई थी. इस दौरान अचानक मौसम खराब हुआ और आंधी बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए मजदूर ट्रेन के नीचे जाकर बैठ गए जिसके बाद मालगाड़ी के डिब्बे आगे की ओर बढ़ गए. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में इंजन नहीं लगा हुआ था जो तेज हवा के कारण आगे की ओर बढ़ गया.
मजदूरों की मौत पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को राहत कोष से पांच लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें उचित इलाज मुहैया करवाने का आदेश दिया गया है.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…