Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Odisha: शादी में दूल्हे को गिफ्ट में मिला बम, दूल्हा समेत 3 की धमाके में मौत

Odisha: शादी में दूल्हे को गिफ्ट में मिला बम, दूल्हा समेत 3 की धमाके में मौत

ओडिशा के बोलनगीर जिले में एक अज्ञात गिफ्ट की वजह से परिवार के तीन लोगों की जान चली गई. शादी में आए गिफ्ट को खोल ही दूल्हे, दादी और अन्य रिश्तेदार की जान चली गई. वहीं दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गई.

Advertisement
wedding
  • February 24, 2018 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. शादी के माहौल में जहां एक तरफ परिवार जश्न का मूड से ही नहीं ही बाहर नहीं निकला था कि एक दूल्हे के घर मातम छा गए. ओडिशा के बोलनगीर जिले में शादी के खुशनुमा माहौल मातम में तब्दील हो गया है. ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि दूल्हा के घर किसी ने गिफ्ट पैक में बम भेजा दिया जिसे खोलते दमदार धमाका हुआ. इस घटना में दूल्हे समेत 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे में दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गई जो अभी अस्पताल में भर्ती है.

शादी के माहौल में दूल्हा और दुल्हन के घर सन्नाटा पसरा रहा. कोई अस्पताल में भर्ती है तो किसी की मौत हो गई. इस हादसे से पूरे इलाके में मायूसी छा गई है. इस दर्दनाक हादसे में दूल्हे की मौत हो गई साथ ही दूल्हे की दादी और एक अन्य रिश्तेदार की भी जान चली गई. जहां पूरा परिवार खुशियों में डूबा हुआ था वहीं अचानक घर आए एक गिफ्ट ने परिवार के कई सदस्यों की जान ले ली. मीडिया के अनुसार 5 दिन पहले इस जोड़े की शादी हुई थी.

उनकी इस शादी में एक अज्ञात शख्स ने गिफ्ट पैक भेजा. इस गिफ्ट को जैसे ही खोला वैसे ही तेज धमाका हुआ जिसमें दूल्हे की दादी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूल्हे ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया. दुल्हन भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसका इलाज बुरला के अस्पताल में चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दंपत्ति की शादी बीते 18 फरवरी को हुई थी. रिसेप्शन के बाद सभी परिवार वाले शादी में आए गिफ्ट खोल कर देख रहे थे तभी अचानक धमाका हो गया. इस पूरे मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.

facebook deburgerयूपी: दबंगों ने दलित परिवार पर ढाया कहर, महिलाओं से रेप की कोशिश, कुल्हाड़ी से वार किया

जज्बे को सलाम: शहीद पति को अंतिम विदाई देने 5 दिन की बेटी को लेकर वर्दी में पहुंचीं मेजर

बेटी को रेप से बचाने की कोशिश की तो फोड़ दी मां की आंखें, काट दिया बाप का सिर

Tags

Advertisement