Odisa Man marries 14 women in 7 state नई दिल्ली, Odisa Man marries 14 women in 7 state ओडिशा की पुलिस ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने भारत के अलग-अलग 7 राज्यों में अब तक 13 शादियां की हैं. शख्स पर शादी के अलावा पैसों की ठगी के भी कई आरोप हैं. इस […]
नई दिल्ली, Odisa Man marries 14 women in 7 state ओडिशा की पुलिस ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने भारत के अलग-अलग 7 राज्यों में अब तक 13 शादियां की हैं. शख्स पर शादी के अलावा पैसों की ठगी के भी कई आरोप हैं. इस बात खुलासा उसकी 14वीं शादी में हुआ.
ओडिशा का एक शख्स खुद को स्वास्थ्य मंत्रालय का डॉक्टर बता कर अब तक 13 शादियां कर चुका था और 14वीं बार अपना घर बसा कर रह रहा था. ये शादियां करने के लिए व्यक्ति मैट्रिमोनियल साइट्स का सहारा लेता था. इसके बाद औरतों को वह अपनी पहचान स्वास्थ्य मंत्रालय के डॉक्टर के रूप में बताया करता था. इसके अलावा इस व्यक्ति पर ये भी आरोप है की इसने सभी महिलाओं से पैसे भी लिये थे. अब इस व्यक्ति की गिरफ़्तारी हो चुकी है. जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है.
शख्स की पहचान बिधु प्रकाश स्वैन के रूप में हुई है. व्यक्ति की उम्र 54 साल है. बिधु ओडिशा के केंद्रपाड़ा ज़िले का निवासी है. जहां अपनी 14वीं पत्नी के साथ ये ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रहा करता था. इसकी आखरी पत्नी पेशे से शिक्षिका है. जो दिल्ली में रहती है. जब उसे शख्स की 13 शादियों का पता चला तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस के अनुसार व्यक्ति लगभग 30-40 साल की औरतों को अपना निशाना बनाता था. जो अकेले रहा करती थी और जिन्हें जीवन साथी की तलाश थी. उसकी शिकार तलाक़शुदा औरतें भी रहीं हैं. जिनसे वह पैसों की भी ठगी करता था.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर