Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ओडिशा में मजदूर के घर से निकला 100 कोबरा सांपों का झुंड, चारों तरफ मची अफरा-तफरी

ओडिशा में मजदूर के घर से निकला 100 कोबरा सांपों का झुंड, चारों तरफ मची अफरा-तफरी

ओडिशा के भद्रक जिले में बीते रविवार को एक शख्स के घर 100 से अधिक कोबरा सांप के बच्चे और 20 अंडे निकले. जिसे देखकर परिवार के लोगों के होश उड़ गए. जबकि अगले दिन उसी घर से दो बड़े कोबरा सांप पकड़े गए हैं. इस मामले की खबर लगते है आस-पड़ोसी और इलाके में दहशत का माहौल फैला हुआ है.

Advertisement
odhisha over 100 cobra snake child, 20 eggs And 2 adult cobra found in labourer house Bhadrak
  • June 25, 2018 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भुवनेश्वर. ओडिशा के भद्रक जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक घर में 110 कोबरा सांप के बच्चे और 20 कोबरा सांप के अंडे मिले हैं. जब घरवालों ने यह नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए. इस बात की सूचना स्नेक हेल्पनाइन को दी गई. जिसके बाद उन सभी सापों को वहां से निकाल दिया गया. वहीं इस बात की जानकारी लगते ही पड़ोसियों और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला ओडिशा के भद्रक जिले के पैकाशी गांव का है. यहां रहने वाले पेशे से मजदूर बिजॉय भूयन और उसके परिवार ने बीते रविवार को घर के कमरे में अधिक संख्या में कोबरा सांप को देखकर होश उड़ गए. जिसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना स्नेक हेल्पलाइन को दी. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन सापों को बाहर निकाल दिया गया. वहीं सोमवार को दो बड़े कोबरा सांप को बरामद किया गया.

वन विभाग के अधिकारी अमलान नायक के अनुसार, रविवार को 110 कोबरा सांप के बच्चों को बचाया गया. इसके साथ ही 20 अंडे भी बरामद किए गए हैं. वहीं सोमवार को एक नर और एक मादा बड़े कोबरा सांप को पकड़ा गया है. जिनकी लंबाई करीब 2.10 मीटर बताई गई है. नायक ने बताया कि कोबरा के सभी बच्चे अभी महज 2 से 3 दिन के हैं. फिलहाल सभी कोबरा सांप को जंगल में छोड़ दिया है.

बता दें कि इस मामले में गांव वालों ने जो बताया वह भी चौंकाने वाला है. दरअसल ग्रामीणों की माने तो बिजॉय भूयन को पहले से ही मालूम था कि उसके घर के भीतर सांप रहते हैं. उन्होंने बताया कि वह उनकी पूजा भी करता था और उनके पीने के लिए दूध भी देता था. फिलहाल इस बात की जानकारी लगते ही इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Viral Video: मिलिए 1000 से ज्यादा किंग कोबरा पालने वाले सपेरे से, सांप का जहर भी है बेअसर

VIDEO: जब मगरमच्छों से भरे दलदल में फंस गया बछड़ा, आगे जो हुआ वो कंपा देने वाला है

https://www.youtube.com/watch?v=Uf4AXGYta3Y

https://www.youtube.com/watch?v=yMF3S-Y7ZYk

Tags

Advertisement