Odd Even Starts Today Delhi, Delhi Me Odd Even Yojna Shuru: दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी है. इसी बीच आज से दिल्ली में ऑड ईवन स्कीम लागू हो रही है. दिल्ली सरकार की ओर से ये स्कीम 15 नवंबर तक लागू की जाएगी. नियम के मुताबिक आप महीने की ऑड डेट को ऑड नंबर (विषम) यानी कि 1,3,5,7,9 नंबर की गाड़ी और ईवन डेट को ईवन (सम) 2,4,6,8,0 नंबर की गाड़ी दिल्ली में चला सकेंगे. आईए जानते हैं कि क्या है यह स्कीम और किन वाहनों पर ये ऑड ईवन नियम लागू नहीं होगा.
नई दिल्ली. Odd Even Starts Today Delhi: वायु प्रदूषण की मार झेल रही देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी कि 4 नवंबर से ऑड ईवन स्कीम शुरू हो रही है. ऑड ईवन योजना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी. ये योजना 15 नवंबर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू होगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वे ऑड ईवन योजन के नियम से पालन करें. योजना 10 नवंबर (रविवार) को लागू नहीं होगी. अन्य राज्यों के नंबर प्लेट वाली गाड़ियों पर भी ऑड ईवन योजना को लागू किया जाएगा. इसके साथ ही कई अन्य वाहनों को भी इस योजना के दायरे में नहीं रखा जाएगा.
दिल्ली सरकार ने 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड ईवन लागू करने का फैसला किया है. इस योजना के हिसाब से ऑड तारीख यानी कि विषम तारीख संख्या (1,3,5,7,9) को आप ऑड नंबर की गाड़ी दिल्ली की सड़कों पर चला सकेंगे. वहीं ईवन तारीख (सम संख्या) जैसे- 2,4,6,8,0 को आप ईवन नंबर की गाड़ी चला सकेंगे. दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों पर भी ये नियम लागू किया जाएगा. इस बार निजी सीएनजी गाड़ियों को भी ऑड ईवन के दायरे में रखा गया है.
आपकी कार पर लगी नंबर प्लेट के आखरी डिजिट को देखकर ऑड ईवन तय किया जाता है. ऑड ईवन 10 नवंबर यानी कि रविवार को छुट्टी होने के कारण लागू नहीं किया जाएगा. अगर आप इस नियम का तोड़ते हैं तो आपको 4000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. ऐसा नहीं है कि यह नियम सिर्फ दिल्ली की आम जनता पर लागू होगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह खुद व दिल्ली सरकार के मंत्री इस नियम के दायरे में आएंगे.
#OddEven शुरू, नम्बर प्लेट का आखिरी अंक 0,2,4,6,8 है, तभी निकालें आज गाड़ियां
✅सुबह 8 से रात 8 बजे तक ऑड-ईवन, बाइक और ई-कार को छूट
✅ट्रैफिक पुलिस की 200 टीम होगी तैनात
✅दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal पर भी स्कीम होगी लागू। pic.twitter.com/fF7v7kbfVo
— AAP (@AamAadmiParty) November 4, 2019
नमस्ते दिल्ली! प्रदूषण कम करने के लिए आज से Odd Even शुरू हो रहा है। अपने लिए, अपने बच्चों की सेहत के लिए और अपने परिवार की साँसों के लिए Odd Even का ज़रूर पालन करें। कार शेयर करें। इस से दोस्ती बढ़ेगी, रिश्ते बनेंगे, पेट्रोल बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा।
दिल्ली फिर कर दिखायेगी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 4, 2019
Delhi: Major pollutants PM 2.5 & PM 10, both at 500, remain in 'severe' category in Lodhi Road area, according to Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/rqLyaPMZvK
— ANI (@ANI) November 4, 2019
इन गाड़ियों को मिलेगी छूट
उत्तर भारत के प्रदूषण और कल से शुरू हो रहे ऑड ईवन पर दिल्लीवासियों को मेरा संदेश। pic.twitter.com/GWU6fu6DhK
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 3, 2019
दिल्ली सरकार ने ऑड ईवन स्कीम के लिए सरकारी दफ्तरों के समय में भी बदलाव कर दिया है. इसके मुताबिक दिल्ली सरकार के 21 विभाग सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे. वहीं कुछ विभागों को सुबह 10:30 से शाम 7 बजे तक काम करना पड़ेगा.