नई दिल्ली. दिल्ली में बढ़ता प्रदुषण का स्तर लगातार चौथे दिन भयानक रूप लेते हुए गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है. इस बीत आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा जरूरत पड़ने पर ऑड ईवन स्कीम को वापस लाया जा सकता है. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार प्रदुषण का स्तर कम करने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगा रहे हैं. 3 हजार सीएनजी बस खरीद रहे हैं, साथ साथ कल हमने सबसे बड़े मेट्रो चरणों में से एक को मंजूरी दी है. जरूरत पड़ने पर ऑड ईवन लागू किया जा सकता है.
गौरतलब है कि दिल्ली के बढ़ते प्रदुषण को देखकर सिर्फ केजरीवाल ही नहीं बल्कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ((सीपीसीबी) ने भी चिंता जाहिए करते हुए सोमवार को बड़ा निर्देष दिया था. जिसके तहत दिल्ली और एनसीआर के फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा मेंमें 26 दिसंबर बुधवार तक कंस्ट्रकशन बंद रहेगा, यानी निर्माण कार्य रुक जाएगा.
दरअसल दिवाली के बाद से दिल्ली का प्रदुषण नियंत्रण में नहीं आया है. दिल्ली के एयर क्वॉलिटी इंडेक्स की बात करें तो वह 450 से भी उपर चला गया है जो एक व्यक्ति के लिए काफी ज्यादा हानिकारक माना जाता है. ऐसे में अगर दिल्ली में पहले की तरह ऑड ईवन फॉर्मुला लागू होता है तो इससे सड़कों पर चल रहे ट्रैफिक पर जरूर असर पड़ेगा.बता दें कि अगर दिल्ली में ऑड- ईवन फॉर्मुला लागू होता है तो सड़कों पर चल रही पेट्रोल और डीजल की कार कम हो जाएंगी. हालांकि सीएनजी वाहनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…
बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.…
नए राजपाल मोहम्मद आरिफ खान के बिहार आने से अब राजनीती का बाजार भी से…
रूस के हमले के बाद यूक्रेन का खार्कीव शहर धुआं-धुआं नजर आ रहा है। खार्कीव…
दिल्ली में बुधवार को संसद भवन के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की।…
मलेशिया से लेकर पाकिस्तान और फिर युगांडा तक, बड़े-बड़े मंचों पर भाषण देने और बंजी…