Odd-Even: प्रदूषण बढ़ने की वजह से दिल्ली में ऑड-ईवन फिर से लागू

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में तमाम पाबंदियों के बावजूद भी हवा जहरीली हो रही है. आज यानी सोमवार सुबह हवा का बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली में AQI स्तर 471 है तो वहीं नोएडा में AQI स्तर 616 तक पहुंच गया है. दिल्ली के बाद नोएडा में भी AQI स्तर को देखते हुए सख्त नियम लागू हो सकते हैं।

दिल्ली में फिर से ऑड ईवन लागू

वहीं बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में सरकार ने ऑड-ईवन सिस्टम लागू करने का फैसला किया है. बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर बुलाई गई बैठक में दिल्ली सरकार ने यह निर्णय लिया है. राजधानी दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक यह पाबंदी लागू रहेगी।

बॉर्डर्स पर 1767 ट्रकों को रोका गया

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए रविवार को ग्रैप-4 लागू किया गया था. वहीं राजधानी दिल्ली में बाहर से आने वाले डीजल ट्रकों की एंट्री बंद कर दी गई थी. प्रदूषण को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर ट्रैफिक पुलिस एक्शन लेते हुए 1767 ट्रकों को रोक दिया है।

नोएडा में डरा रहा प्रदूषण

दिल्ली से सटे नोएडा में प्रदूषण डरा रहा है. आज सुबह करीब सात बजे नोएडा में AQI स्तर 616 दर्ज किया गया है. वहीं शहर में घरों से बाहर निकलने से लोग बच रहे हैं।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

air quality indexair quality index delhiaqi delhiaqi delhi todayaqi gurgaonaqi near meaqi noidadelhi air quality delhidelhi aqi todaydelhi pollution
विज्ञापन