नई दिल्ली। तीन राज्यों में सीएम पद को लेकर चल रहे मंथन के बीच पर्यवेक्षकों की नियुक्ति से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर इन राज्यों की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठने वाला है। इसी को लेकर जल्द ही बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली […]
नई दिल्ली। तीन राज्यों में सीएम पद को लेकर चल रहे मंथन के बीच पर्यवेक्षकों की नियुक्ति से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर इन राज्यों की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठने वाला है। इसी को लेकर जल्द ही बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है।
छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। बीजेपी विधायक दल की बैठक कल यानी 10 दिसंबर को होगी। उन्होंने बताया कि अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम विधायकों की बैठक लेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों में से एक केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।
छ्त्तीसगढ़ में विधायक दल की बैठक की तारीख सामने आ चुकी है। रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक कल यानी 10 दिसंबर को होगी। विधायक दल की बैठक में तीनों पर्यवेक्षक और प्रभारी ओम माथुर तथा नितिन नबीन मौजूद रहेंगे।