लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में दरोगा विष्णु शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बेटे की मौत को सहन नहीं कर पा रही मां ईश्वर से सवाल कर रही हैं। विष्णु शर्मा की मां बेटे को शव को देखकर रोते-बिलखते चिल्लाती हुए कहती है कि- हे अहोई मां मैंने तो अपने बेटे की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था तो फिर मेरे बेटे की जान क्यों ले ली? पूजा-पाठ सब मैंने नियम-निष्ठा से किया फिर भी आपने मेरा बेटा मुझसे छीन लिया।
मां बार-बार दहाड़ मारकर रो रही हैं और कहती हैं कि मेरी पूजा में जरा सी भी शक्ति है तो आप मेरे बेटे को जिंदा कर दीजिए। सुबह हँसते-बोलते मेरा बेटा घर से निकला था और आप मेरे बेटे को छीन ली। अपने लाल के बिना मैं कैसे रहूंगी। बता दें कि जिम से लौटने के बाद दरोगा विष्णु शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्हें आनन-फानन में कॉर्डियोलॉजी ले जाया गया, जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बुलंदशहर जनपद के आलमपुर जरिया के रहने वाले दारोगा विष्णु कुमार शर्मा अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ कानपुर में रहते थे। जानकारी के मुताबिक जिम करके घर लौटने के बाद उन्होंने दूध पिया। इसके बाद पत्नी से सीने में जलन की बात कही। डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। दरोगा का पोस्टमार्टम होने के बाद पत्नी और परिवार को उनके निधन की सूचना दी गई। मां उषा शर्मा को जब बेटे की मौत के बारे में पता चला तो वो अहोई माता के सामने गिड़गिड़ाने लगी।
फुलपुर में अखिलेश को बुद्धू बना गए राहुल, नाक के नीचे कर दिया ऐसा खेल सपा को लगा धक्काAhoi Vrat
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…