Advertisement

Nursing College Scam: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने उठाया नर्सिंग कॉलेज घोटाले का मामला, बीजेपी से मांगा जवाब

भोपाल: नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में पटवारी घोटाला, व्यापम घोटाला के बाद अब नर्सिंग कॉलेज घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियां करप्शन कर मामलों को दबा रही हैं. […]

Advertisement
Nursing College Scam: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने उठाया नर्सिंग कॉलेज घोटाले का मामला, बीजेपी से मांगा जवाब
  • May 24, 2024 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

भोपाल: नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में पटवारी घोटाला, व्यापम घोटाला के बाद अब नर्सिंग कॉलेज घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियां करप्शन कर मामलों को दबा रही हैं.

कमलनाथ ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने व्यापम घोटाले के आरोपियों को बचाने का काम किया. इसमें पटवारी घोटाले के आरोपी भी बच गए. बीजेपी सरकार ने महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार को भी दबा दिया, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी सरकार से जवाब मांगा है. आपको बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश का नर्सिंग कॉलेज घोटाला सुर्खियों में है. 350 से अधिक नर्सिंग कॉलेज की जांच हुई थी. जांच के दौरान रिश्वत लेकर कई कॉलेजों को क्लीन चिट दे दी गई. इस मामले में सीबीआई ने अपने ही विभाग के अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.

राजपाल सिंह सिसोदिया ने क्या कहा?

कांग्रेस नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में बीजेपी को घेरने का काम कर रही है. वहीं बीजेपी ने भी पूर्व सीएम कमलनाथ के आरोपों का जवाब दिया है. इस संबंध में प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन हुआ है. मामला सामने आने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में भी सीबीआई तक के अधिकारी सलाखों में पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

सड़क पर जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, पुलिस ने तीन युवकों को किया अरेस्ट

Advertisement