राज्य

Delhi Nursery admission 2022: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नर्सरी का दाखिला शुरू, यहां जानिए गाइडलाइंस और फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार से सरकारी स्कूलों में नर्सरी के साथ ही केजी और पहली क्सास में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन सभी कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया 25 अप्रैल तक चलेगी और इच्छुक अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने वाले बच्चों की सूची 28 अप्रैल को उनके फॉर्म में की गई गलती के साथ जारी की जाएगी. वहीं सरकारी स्कूलों से एक किलोमीटर के दायरे में रहने वाले बच्चों को दाखिले में प्राथमिकता मिलेगी, अभिभावकों को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए.

हेल्पलाइन नंबर किए जारी

बता दें कि शहर के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने पिछले सप्ताह ही छठी से नौवीं तक गैर योजना प्रवेश के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं. प्रवेश प्रक्रिया के तहत अभिभावकों को शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराना होगा. इसके अलावा शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया को तीन चरणों में बांटा है. सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं. अभिभावकों की मदद के लिए 1800116888 और 10580 नंबर भी जारी किए गए हैं, जिन पर जानकारी ली जा सकती है.

इन पालियों में जमा होगा फार्म

प्रवेश के लिए अभिभावकों को अपने क्षेत्र में स्थित सर्वोदय विद्यालयों से प्रवेश पत्र लेना होगा और आप चाहें तो शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद सोमवार से शनिवार तक सुबह की पाली में सुबह 8:30 से 11.00 बजे तक और उसके बाद शाम की पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक फॉर्म जमा किया जा सकता है.

इतनी चाहिए उम्र

शिक्षा निदेशालय के मुताबिक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2022 को तीन साल और केजी में दाखिले के लिए चार साल होनी चाहिए. साथ ही, कक्षा 1में प्रवेश के लिए पांच वर्ष पूरी होनी चाहिए.

ऐसे मिलेगा प्रवेश

बता दों कि सुबह की पाली में ड्रा से चुने गए बच्चों की सूची 4 मई को सुबह 11 बजे जारी की जाएगी. शाम की पाली के लिए चयनित बच्चों की सूची 4 मई को ही दोपहर 3 बजे जारी की जाएगी, जो स्कूलों के सूचना बोर्ड पर होगी.इसके बाद 5 मई से 13 मई तक चयनित बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा. सरकारी स्कूलों में 17 मई से 19 मई तक सीटें खाली रहने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची में शामिल लोगों का प्रवेश लिया जाएगा. यदि आरक्षित वर्ग की सीटें नहीं भरी जाती हैं तो इन सीटों पर अनारक्षित वर्ग के बच्चों को प्रवेश मिल सकेगा.

Pravesh Chouhan

Recent Posts

महाराष्ट्र: महायुति से करीबी बढ़ा रहे उद्धव ठाकरे! क्या फिर से बदलेंगे पाला?

कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…

21 minutes ago

धर्म की जानकारी नहीं इसीलिए… संघ प्रमुख मोहन भागवत का एक और बड़ा बयान

महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…

1 hour ago

ब्राजील प्लेन क्रैश: घायलों में किसी का भी बचना मुश्किल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…

2 hours ago

दिल्ली: हर समस्या का समाधान करेंगे, एलजी सक्सेना की वीडियो पर बोलीं सीएम आतिशी

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…

4 hours ago

हिंदी-इंग्लिश विवाद से बढ़ी हलचल, क्या रवींद्र जडेजा के कारण रद्द हुआ टी20 मैच?

रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…

6 hours ago

PM Modi Kuwait Visit: दो दिन के कुवैत दौरे के बाद भारत लौटे प्रधानमंत्री मोदी

कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…

6 hours ago