कोलकाता, भाजपा से निष्काषित हो चुकीं नूपुर शर्मा के बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जुमे की नमाज के बाद यूपी के प्रयागराज, लखनऊ, सहारनपुर में भारी बवाल हो रहा है, यहाँ पथराव हुआ है और पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे हैं. कोलकाता में भी भारी प्रदर्शन हो […]
कोलकाता, भाजपा से निष्काषित हो चुकीं नूपुर शर्मा के बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जुमे की नमाज के बाद यूपी के प्रयागराज, लखनऊ, सहारनपुर में भारी बवाल हो रहा है, यहाँ पथराव हुआ है और पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे हैं. कोलकाता में भी भारी प्रदर्शन हो रहा है. यहाँ प्रदर्शनकारियों ने सड़क मार्ग के साथ ही साथ रेल मार्ग को भी बंद कर दिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे की हावड़ा खड़गपुर मार्ग पर चेंगइल स्टेशन पर उग्रवादी भीड़ ने प्रदर्शन करना शुरू किया है जिसके कारण पूरी तरह से दक्षिण पूर्व रेलवे की सेवा बंद हो गई है.
हावड़ा के अलुबेरिया के नरेंद्र मोड़ के पास नेशनल हाईवे पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया, वहीं मौके पर कई लोग विरोध करते भी नज़र आ रहे हैं. वहां पर रेल मार्ग भी प्रभावित हो गया है, फिलहाल इस समय दक्षिण पूर्व रेलवे की सेवा बंद हो गई है.
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भी अब नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है. शुक्रवार की नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया, नूपुर के खिलाफ नारेबाजी की और भारत सरकार का भी घेराव किया. वहीं, ढाका में 16 जून को भारतीय दूतावास को घेरने की बात भी कही गई.
वहीं यूपी के सहारनपुर में पुलिस को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कार्रवाई करनी पड़ी। सहारनपुर में भीड़ इतनी उग्र हो गई थी कि पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। जवाब में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी भी की। हालांकि, अब सब कंट्रोल में है।
प्रयागराज में जुम्मे की नमाज के बाद नमाजियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, मगर प्रयागराज में माहौल कुछ अलग ही रहा। प्रयागराज में घरों से पुलिस पर पथराव किया गया है। पुलिस ने भी फेंके जा रहे पत्थरों को उठाकर फेंका। वहां भी स्थिति अब कंट्रोल में है।
मुरादाबाद में नमाज के बाद नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का पोस्टर बैनर लेकर सड़कों पर लोग उतरे हैं।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें