Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Nuh Violence: नूंह हिंसा के बाद पैरामिलिट्री फोर्स तैनात, इंटरनेट, स्कूल बंद

Nuh Violence: नूंह हिंसा के बाद पैरामिलिट्री फोर्स तैनात, इंटरनेट, स्कूल बंद

चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद हालातों को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है. साथ ही पैरामिल्ट्री बटालियन तैनात कर दी गई है. वहीं पलवल, गुरुग्राम और फ़रीदाबाद जिलों के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर में 1 अगस्त यानी आज की छुट्टी करने का आदेश जारी किया गया […]

Advertisement
nuh violence
  • August 1, 2023 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद हालातों को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है. साथ ही पैरामिल्ट्री बटालियन तैनात कर दी गई है. वहीं पलवल, गुरुग्राम और फ़रीदाबाद जिलों के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर में 1 अगस्त यानी आज की छुट्टी करने का आदेश जारी किया गया है. इन आदेशों को गंभीरता से पालन करने के लिए शिक्षण संस्थानों को कहा गया है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इस संबंध में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह क्षेत्र में शांति के लिए पर्याप्त सुरक्षा का इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बल भी तैनात की जा रही हैं. गृह मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे कहा कि वहां पर्याप्त बल तैनात किए जा रहे हैं. शांति के लिए हमने केंद्र से भी बात की है. मेवात क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए अर्धसैनिक बल की तीन कंपनियां भेजी गई हैं।

मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद

हरियाणा के नूंह जिले में एक धार्मिक जुलूस के दौरान कुछ उपद्रवियों द्वारा पथराव और कारों में आग लगाई गई. इसके बाद जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गई है. वहीं नूंह में दो अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement