श्रीनगर. नरेंद्र मोदी सरकार के जम्मू कश्मीर से धारा 377 हटाने के बाद घाटी में खौफ का माहौल पसरा हुआ है, ऐसा हमारा नहीं बल्कि पाकिस्तान का कहना है. कश्मीर की असलियत तो कुछ और है जो सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ही बता सकते हैं. दरअसल शोपियां में आम लोगों के साथ खाना खाने के बाद अब डोभाल ने घाटी के सबसे संवेदनशील अनंतनाग पहुंचकर लोगों को बकरीद के त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं. मौजूदा हालात को देखते हुए अजीत डोभाल किसी शांति दूत से कम नहीं है. अगर वे पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर आंतकियों के ठिकानों को उड़वा सकते हैं तो अपने कश्मीरी लोगों को गले लगाकर प्यार का पैगाम देना भी बेहतरी से जानते हैं.
कथित भय के माहौल में अजीत डोभाल की पीस स्ट्राइक
जब से गृह मंत्री अमित शाह ने आर्टिकल 370 को हटाकर जम्मू- कश्मीर व लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया है बस तभी से पाकिस्तान की नींद उड़ चुकी है. बौखलाया पाकिस्तान कहता है कि कश्मीरी लोग परेशान हैं, उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. लेकिन क्या ऐसा सच में है? इसका जवाब सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो डोभाल ने पीस स्ट्राइक के साथ दिया. कश्मीर में डोभाल की पीस स्ट्राइक लगातार जारी है. बाकी कश्मीर में कथित ”खौफ” अंदाजा तो आप यह वीडियो देखकर भी लगा सकते हैं कि जिसमें डोभाल आम कश्मीरियों से बकरों और भेड़ों का दाम पूछकर लोगों को ईद उल अजहा की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
अजीत डोभाल ने साबित कर दिया- डर के आगे जीत है
कौन कहता है कि डर के आगे जीत नहीं, अगर कहता है तो शायद एनएसए अजीत डोभाल से उस शख्स को मिलवाने की जरूरत है. सालों से जो डर कश्मीर के लोगों में था, उसे निकालने की डोभाल पूरी कोशिश भी कर रहे हैं. यही वजह है कि वे आम लोगों की तरह ही आम कश्मीरियों के साथ घुलमिल कर वक्त बिता रहे हैं. यूं तो डर के आगे जीत की पहली सीढ़ी धारा 370 हटाकर चढ़ी जा चुकी है और आगे की सीढ़ियां चढ़ने के लिए भी सरकार, अजीत डोभाल और देश का हर कश्मीरी तैयार है. लेकिन पाकिस्तान इसके लिए तैयार नहीं है और डरा-डरा के ही लोगों को तोड़ देना चाहता है. पर अब पाकिस्तान भी एक शायरी से भारत का जवाब सुन ले ”कलेजा चाहिए दुश्मन से दुश्मनी के लिए, जो बे-अमल है वो बदला किसी से क्या लेगा जान ले.”
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…