देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसमें फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए लगातार बचाव कार्य जारी है. सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को 14 दिन हो गए और उम्मीद की जा रही है कि ये सभी मजदूर आज पहाड़ […]
देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसमें फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए लगातार बचाव कार्य जारी है. सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को 14 दिन हो गए और उम्मीद की जा रही है कि ये सभी मजदूर आज पहाड़ का सीना चीरकर बाहर निकल आएंगे।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए अब वर्टिकल ड्रिलिंग का मदद लिया जाएगा और वर्टिकल ड्रिलिंग जल्द ही शुरू होगी. इसके लिए रेस्क्यू टीमें सुरंग के पास पहुंच चुकी हैं और मशीनों को भी ऊपर चढ़ाया जा रहा है।
सिलक्यारा की ओर से मलबे को भेदते हुए मशीनों से पाइप डालने का काम आखिरी छोर पर है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अधिकारियों के अनुसार उत्तरकाशी सुरंग में जहां मज़दूर फंसे हैं वहां तक पाइप लगभग पहुंच चुका है, लेकिन बार-बार रास्ते में बाधा आने के चलते कुछ मीटर का फासला पार करने में वक्त लग रहा है. मजदूरों को बाहर निकालने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल ख़त्म नहीं हो पा रहा है।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन