Rajindar Nagar Basement Death: 27 जुलाई की रात को राजेंद्र नगर में भारी बारिश के कारण राऊ के आईएएस सेंटर के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पानी भर गया, जिससे तीन छात्रों की मौत हो गई। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने रविवार को इलाके में 13 सिविल सेवा संस्थानों के बेसमेंट को सील कर दिया। […]
Rajindar Nagar Basement Death: 27 जुलाई की रात को राजेंद्र नगर में भारी बारिश के कारण राऊ के आईएएस सेंटर के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पानी भर गया, जिससे तीन छात्रों की मौत हो गई। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने रविवार को इलाके में 13 सिविल सेवा संस्थानों के बेसमेंट को सील कर दिया। मामले में राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप भी जारी है, इस बीच उद्दव ठाकरे गुट के संजय राउत ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई घटना पर संजय राउत ने कहा, “यह बहुत दुखद घटना है। इसमें आरोप-प्रत्यारोप नहीं होना चाहिए। उन्हें सोचना चाहिए कि यह घटना क्यों हुई? अगर सरकार का कोई प्रतिनिधि प्रदर्शनकारी छात्रों से बात करता है तो हम उसका स्वागत करेंगे, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई भी बातचीत के लिए नहीं गया है। पीएम मोदी को दुनिया की चिंता है, लेकिन मणिपुर और दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे बच्चों से मिलने नहीं जाएंगे।”
संजय राउत ने आगे कहा, “अब यह सरकार चाहे AAP की हो या भाजपा द्वारा नियुक्त उपराज्यपाल की, आपस में लड़ाई नहीं होनी चाहिए, बल्कि सोचना चाहिए यह घटना क्यों हुई और भविष्य में इस घटना को कैसे रोका जाए? इस घटना का बच्चों पर क्या असर हुआ है? इन सब पर विचार होना चाहिए।”
आपको बता दें मृतक छात्रो की पहचान उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के नवीन दलविन के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को मालिक अभिषेक गुप्ता और राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल के कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उन पर गैर इरादतन हत्या और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया।
ये भी पढ़ेः-विधानसभा में आज योगी और माता प्रसाद पांडेय का आमना-सामना, जोरदार हंगामे के आसार