• होम
  • राज्य
  • अब पछताए का होत! भगदड़ के बाद फुल एक्शन में योगी, कुंभ 2019 कराने वाले इन दो अफसरों को तुरंत भेज दिया प्रयागराज

अब पछताए का होत! भगदड़ के बाद फुल एक्शन में योगी, कुंभ 2019 कराने वाले इन दो अफसरों को तुरंत भेज दिया प्रयागराज

भगदड़ के बाद योगी सरकार ने 2019 कुंभ के दौरान तैनात रहे अपने दो अफसरों IAS आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को तुरंत प्रयागराज भेज दिया है।

Yogi
inkhbar News
  • January 30, 2025 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ/प्रयागराज: महाकुंभ में बुधवार को हुई भगदड़ के बाद आज हालात ठीक है। भीड़ भी कम हुई है। प्रशासन ने गलती से सीखते हुए मेले में आने जाने के रास्ते अलग कर दिए हैं। गाड़ियों के एंट्री पर रोक लगी हुई है। सुबह 11 बजे तक 1 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। इसी बीच सीएम योगी ने बड़ा फैसला किया है।

दो अफसर भेजे गए प्रयागराज

भगदड़ के बाद योगी सरकार ने 2019 कुंभ के दौरान तैनात रहे अपने दो अफसरों IAS आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को तुरंत प्रयागराज भेज दिया है। वहां जाकर वो व्यवस्था को और बेहतर बना सके। वहीं मुख्य सचिव मनोज सिंह और DGP प्रशांत कुमार आज प्रयागराज पहुंचेंगे। दोनों अफसर घटना की पूरी रिपोर्ट सीएम योगी को देंगे।

देर रात हुई मीटिंग

सीएम योगी ने कल देर रात मीटिंग की। इसके बाद अनुभवी अफसरों को लगाने का फैसला किया गया। IAS आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी को तुरंत प्रयागराज पहुंचने को कहा गया है। साल 2019 में दोनों की जोड़ी ने मिलकर अर्द्ध कुंभ कराया था। उस समय भानु चंद्र डीएम और आशीष गोयल मेला प्रभारी थे।

वर्तमान में क्या कर रहे दोनों? 

आशीष गोयल की बात करें तो वो वर्तमान में राज्य के विकास कामों में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं भानु चंद्र इस समय राज्य राहत आयुक्त की कुर्सी पर बैठे हुए हैं। भानु चंद्र वाराणसी, लखनऊ, जौनपुर, श्रावस्ती और प्रयागराज के डीएम रह चुके हैं। 2009 के सिविल एग्जाम में उन्होंने ऑल इंडिया 33 वीं रैंक हासिल की थी।

‘लाल झंडे वाले ने सबको धक्का दिया’, महाकुंभ में काल बनकर आया था ये महापापी, अब इसको भी पाताल पहुंचा देंगे योगी

हरियाणा में एनकाउंटर में मारा गया BSP नेता का हत्यारा, मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी भी घायल

‘बेकाबू भीड़ ने मां को छीन लिया’, चीखती हुई बोली बेटी, बिहार से संगम में स्नान करने आई छह महिलाओं की मौत