लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुजफ्फरनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था की बात करते हुए कहा कि मैं सबको आश्वस्त करता हूं कि आज यूपी में कोई माई का लाल बाल बांका नहीं कर सकता है। निर्दोष को मारने वाले को मिट्टी भी नहीं मिल पाएगी।
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने उत्तर प्रदेश के अंदर सुरक्षा का इतना पुख्ता इंतजाम किया है कि कोई माई का लाल बाल बांका नहीं कर कर सकता। आप देख ही रहे हैं कि बड़े-बड़े दुर्दांत माफिया और अपराधी की कैसी दुर्गति हो रही है। जिनके नाम पर कर्फ्यू जैसा माहौल होता था आज उनकी क्या दुर्गति है, वो सब देख रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि आप सोशल मीडिया प्लेफॉर्म उठाकर देख लो कि आज प्रदेश में माफियाओं की स्थिति क्या है? एक ऐसा ही दुर्दांत माफिया था, जब वह समाजवादी पार्टी की सरकार में चलता था तो सीएम हो या मुख्य न्यायाधीश, सबके काफिले रुक जाते थे। हमने उसके खिलाफ कार्रवाई की, उसे रगड़कर कोर्ट में घसीटा। उसकी तो पैंट गीली हो गई।
बता दें कि सीएम योगी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कठुवा में भी एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में कोई गुंडागर्दी करता है तो हम उसे उल्टा लटका देते हैं। अगर फिर भी उस समझ नहीं आता तो नीचे से मिर्ची का छौंक लगा देते हैं। 7 साल से उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है। जम्मू-कश्मीरवासियों से अनुरोध करता हूं कि रामलला के दर्शन करने अयोध्या आएं।
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है,…
रविवार को मुजफ्फरपुर में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंच…
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…