• होम
  • राज्य
  • अब इंतज़ार हुआ खत्म, मुरादाबाद के लोग कर सकेंगे हवाई यात्रा

अब इंतज़ार हुआ खत्म, मुरादाबाद के लोग कर सकेंगे हवाई यात्रा

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हवाई यात्रा सपना पूरा हो गया है । विमान सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग ने 19 सीटर विमान को मुरादाबाद के भदासना एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए पहली उड़ान भरी। भदासना एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने विमान को हरी […]

people of Moradabad will be able to travel by air
inkhbar News
  • August 10, 2024 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हवाई यात्रा सपना पूरा हो गया है । विमान सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग ने 19 सीटर विमान को मुरादाबाद के भदासना एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए पहली उड़ान भरी। भदासना एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुरादाबाद से लखनऊ के लिए हवाई सेवा शुरू, 19 सीटर विमान ने भरी उड़ान
इस अवसर पर धर्मपाल सिंह ने कहा कि जिले से हवाई सेवा शुरू होना विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मुरादाबाद मंडल का कारोबार विश्व पटल पर और बढ़ेगा। साथ ही पीतल की चमक अब सोने जैसी दिखेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुरक्षित औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने हवाई सेवा शुरू होने के अवसर पर यात्रियोंशुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शीको सेवा शुरू

 

इस कार्यक्रम में मौजूद राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से पूरे मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों के लोगों को सुविधा मिलेगी। यह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी और जनकल्याणकारी सोच, सबका साथ, सबका विकास के संकल्प के प्रति प्रतिबद्धता है। आने वाले दिनों में जिले से और शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक अमरजीत सिंह ने बताया कि जल्द ही मुरादाबाद से देहरादून और हिंडन के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। इससे मंडल के लोगों को और सुविधाजनक यात्रा का मौका मिलेगा। फ्लाई बिग के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि मुरादाबाद से लखनऊ के लिए सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट उपलब्ध रहेगी। बेस किराया 999 रुपये रखा गया है। जीएसटी आदि समेत कुल किराया 1348 रुपये है। लोग ऑनलाइन के अलावा एयरपोर्ट आकर भी बुकिंग करा सकते हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 10 मार्च को मुरादाबाद एयरपोर्ट के साथ ही प्रदेश के पांच एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था। इसमें मुरादाबाद के अलावा आजमगढ़, अलीगढ़, चित्रकूट और श्रावस्ती एयरपोर्ट शामिल थे। मुरादाबाद को छोड़कर अन्य जगहों से हवाई सेवा शुरू हो चुकी है, लेकिन मुरादाबाद में पेट्रोल पंप के कारण पेच फंसा हुआ था। मुरादाबाद में एयरपोर्ट का निर्माण वर्ष 2014 में शुरू हुआ था। यहां के निवासी पिछले 10 साल से यहां से हवाई यात्रा का इंतजार कर रहे थे।

 

यह भी पढ़े :-

इजरायली महिला सैनिक फिलिस्तीनी कैदियों के साथ करती थीं रेप, शर्म से झुका नेतन्याहू का सिर

जाग गया बांग्लादेशी हिंदू! जय श्री राम के नारे से गूंजी ढाका की सड़कें, Video रौंगटे खड़े कर देगा