September 19, 2024
  • होम
  • यूपी में अब भेड़िए पर सियासत! योगी ने देखते ही गोली मारने को कहा तो सपा को लगी मिर्ची

यूपी में अब भेड़िए पर सियासत! योगी ने देखते ही गोली मारने को कहा तो सपा को लगी मिर्ची

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : September 16, 2024, 10:39 am IST

लखनऊ। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ रविवार शाम को भेड़िए के आतंक से ग्रसित बहराइच पहुंचे। उन्होंने महसी तहसील का हवाई निरीक्षण किया और साथ में हमले में मारे गए मासूमों और घायलों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान योगी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भेड़िया अगर हमला करते हुए दिखे तो उसे गोली मार दिया जाए। योगी के इस बात पर अब सियासत शुरू हो गई है। सपा ने इसे लेकर निशाना साधा है।

सपा ने उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा ने इस निर्देश को सरकार की असंवेदनशीलता बताया। उन्होंने कहा कि ये सरकार की जिम्मेदारी है कि वो अपने नागरिकों की सुरक्षा का इंतजाम करें। सरकार एक तरफ वन्य जीव के संरक्षण की बात करती है तो दूसरी तरफ उन्हें गोली मारने का निर्देश देती है। वन्य जीवों की तादाद बढ़ रही है तो वो आबादी की तरफ ही आएंगे। सरकार को वन विभाग की टीम के जरिए उचित इंतजाम करना चाहिए। भेड़ियों को देखते ही गोली मारने का आदेश कैसा है? जब देश में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम लागू है तो।

देखते ही कर दो शूट

बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री ने सिसईया चूड़ामणि गांव के 27 पीड़ित परिवार को उपहार भी दिए। एक बच्ची को गोद में लिया और उसे दुलार किया। सीएम ने भेड़िए के हमले में घायल हुई 75 वर्षीय मखाना देवी से भी मुलाकात की। सीएम ने इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने भेड़िए को पकड़ने के लिए 165 टीम को लगाया है। अगर वो पकड़ में नहीं आते हैं तो फिर उन्हें गोली मार दिया जायेगा। बहराइच में बीते दो महीने में 10 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 50 से अधिक घायल हो गए। वन विभाग की टीम अब तक 5 भेड़िये को पकड़ चुकी है और एक लंगड़ा भेड़िया नहीं पकड़ा गया है।

 

माफिया मुख्तार को योगी ने मरवाया! मजिस्ट्रियल जांच में सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

गांधी जी को करोड़पति तवायफ ने अपने कोठे पर बुलाया, बदले में मिले थे इतने रुपये!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन