पटना: बहुत समय से बिहार में JDU की आंतरिक उठापटक के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने की खबर सामने आ रही है. घमासान के बीच अब कहा जा रहा कि कुशवाहा को JDU के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान कुशवाहा के पद को लेकर बड़ा बयान दिया है.
दरअसल पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ़ तौर पर कहा है कि इस समय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष कोई नहीं है. उपेंद्र सिर्फ एमएलसी हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस बयान के बाद कई अटकलें लगाई जा रही हैं. बता दें,सोमवार को ललन सिंह ने कुशवाहा पर कई तरह के बयान दिए हैं. इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने भी बयान दिया है कि पार्टी में कुशवाहा को भरपूर सम्मान देने के बाद भी उनके तल्ख़ तेवर दिखाई दे रहे हैं. अब ललन सिंह के इस बयान के अनुसार कुशवाहा को पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई है.उनका कहना है कि फिलहाल JDU में केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष का ही चुनाव हुआ है और उस पद पर वो खुद हैं.
बिहार में सियासी घमासान जारी है. जहां उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी को तल्ख़ तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. अब जदयू की ये लड़ाई सार्वजानिक हो गई है. पार्टी प्रमुख से लेकर बागवती सुर दिखाने वाले कुशवाहा तक खुलकर बयानबाज़ी की जा रही है. इसी कड़ी में नीतीश कुमार का भी बयान सामने आ गया है. उन्होंने एक बार फिर बता दिया है कि पार्टी नेतृत्व कुशवाहा को लेकर अधिक गंभीर नहीं है.
मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- ‘2 बार पार्टी से भागने के बाद भी हमने उन्हें पार्टी में तीसरी बार शामिल किया था. अगर किसी को पार्टी छोड़ कर जाना है तो जाने दीजिए। पार्टी को कुछ नहीं होगा…अगर आप रोज़ कुछ बोलेंगे इसका मतलब आप कहीं और विचार कर रहे हैं.’ बता दें, बिहार के मुख्यमंत्री इस समय अपनी समाधान यात्रा में व्यस्त हैं. आज (6 फरवरी) उनकी यात्रा बिहार के बांका में पहुंची है. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…