Bihar Politics: ‘अब किसी पद पर नहीं है कुशवाहा’ JDU अध्यक्ष ललन सिंह का बयान

पटना: बहुत समय से बिहार में JDU की आंतरिक उठापटक के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने की खबर सामने आ रही है. घमासान के बीच अब कहा जा रहा कि कुशवाहा को JDU के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. पार्टी के […]

Advertisement
Bihar Politics: ‘अब किसी पद पर नहीं है कुशवाहा’ JDU अध्यक्ष ललन सिंह का बयान

Riya Kumari

  • February 6, 2023 7:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बहुत समय से बिहार में JDU की आंतरिक उठापटक के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने की खबर सामने आ रही है. घमासान के बीच अब कहा जा रहा कि कुशवाहा को JDU के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान कुशवाहा के पद को लेकर बड़ा बयान दिया है.

सिर्फ एमएलसी हैं कुशवाहा

दरअसल पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ़ तौर पर कहा है कि इस समय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष कोई नहीं है. उपेंद्र सिर्फ एमएलसी हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस बयान के बाद कई अटकलें लगाई जा रही हैं. बता दें,सोमवार को ललन सिंह ने कुशवाहा पर कई तरह के बयान दिए हैं. इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने भी बयान दिया है कि पार्टी में कुशवाहा को भरपूर सम्मान देने के बाद भी उनके तल्ख़ तेवर दिखाई दे रहे हैं. अब ललन सिंह के इस बयान के अनुसार कुशवाहा को पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई है.उनका कहना है कि फिलहाल JDU में केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष का ही चुनाव हुआ है और उस पद पर वो खुद हैं.

मुख्यमंत्री का बयान

बिहार में सियासी घमासान जारी है. जहां उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी को तल्ख़ तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. अब जदयू की ये लड़ाई सार्वजानिक हो गई है. पार्टी प्रमुख से लेकर बागवती सुर दिखाने वाले कुशवाहा तक खुलकर बयानबाज़ी की जा रही है. इसी कड़ी में नीतीश कुमार का भी बयान सामने आ गया है. उन्होंने एक बार फिर बता दिया है कि पार्टी नेतृत्व कुशवाहा को लेकर अधिक गंभीर नहीं है.

क्या बोले सीएम नीतीश?

मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- ‘2 बार पार्टी से भागने के बाद भी हमने उन्हें पार्टी में तीसरी बार शामिल किया था. अगर किसी को पार्टी छोड़ कर जाना है तो जाने दीजिए। पार्टी को कुछ नहीं होगा…अगर आप रोज़ कुछ बोलेंगे इसका मतलब आप कहीं और विचार कर रहे हैं.’ बता दें, बिहार के मुख्यमंत्री इस समय अपनी समाधान यात्रा में व्यस्त हैं. आज (6 फरवरी) उनकी यात्रा बिहार के बांका में पहुंची है. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement