अब दिल्ली में संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन कराना आसान, एलजी विनय सक्सेना ने दी मंजूरी

नई दिल्ली : भ्रष्टाचार को रोकने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल ने बड़ा कदम उठाया है. मीटिंग में एलजी ने भ्रष्टाचार और लंबित मामलों को लेकर मीटिंग में चर्चा की. बैठक में दिल्ली के लगभग हर विभाग के अधिकारी मौजूद थे. कही भी हो सकता है रजिस्ट्रेशन दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर है अब संपत्ति […]

Advertisement
अब दिल्ली में संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन कराना आसान, एलजी विनय सक्सेना ने दी मंजूरी

Vivek Kumar Roy

  • April 6, 2023 10:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भ्रष्टाचार को रोकने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल ने बड़ा कदम उठाया है. मीटिंग में एलजी ने भ्रष्टाचार और लंबित मामलों को लेकर मीटिंग में चर्चा की. बैठक में दिल्ली के लगभग हर विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

कही भी हो सकता है रजिस्ट्रेशन

दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर है अब संपत्ति का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के किसी भी सब-रजिस्ट्रार दफ्तर में करा सकेंगे. इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और लोगों को राहत मिलेगी. इसकी मंजूरी दिल्ली के उपराज्यपाल ने दे दी है. विनय सक्सेना ने कहा संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन के लिए पूरी दिल्ली को एक जिला घोषित किया जाएगा. इससे पहले ये प्रयोग 2015 में आंध्रप्रदेश में किया गया था. दिल्लीवासी दिल्ली के किसी भी रजिस्ट्रार ऑफिस में जाकर संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.

ऑनलाइन हो सकती है शिकायत

एलजी विनय सक्सेना ने कहा कि अगर किसी शिकायकर्ता को शिकायत करनी है तो वे पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत कर सकता है और उससे संबंधित साक्ष्य को अपलोड भी कर सकता है. शिकायतकर्ता को शपथपत्र भी अपलोड करना होगा. इससे लोगों को बहुत राहत मिलेगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा.

विनय सक्सेना ने कहा कि राजस्व विभाग पूरे दस्तावेज को ऑनलाइन करेगा ताकि लोग घर बैठे दस्तावेज की जांच कर लेंगे.

घर खाली करने पर आया राहुल गांधी का जवाब, जानिए क्या कहा ?

Advertisement