लउनऊ। वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ धाम से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल मंदिर परिसर में मौजूद बाबा के शिवलिंग को स्पर्श करने के लिए श्रद्धालुओं को शुल्क देना होगा। 500 से 1000 के बीच रखा जाएगा शुल्क काशी विश्वानाथ धाम में जल्द ही बाबा के शिवलिंग को स्पर्श करने के लिए श्रद्धालुओं […]
लउनऊ। वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ धाम से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल मंदिर परिसर में मौजूद बाबा के शिवलिंग को स्पर्श करने के लिए श्रद्धालुओं को शुल्क देना होगा।
काशी विश्वानाथ धाम में जल्द ही बाबा के शिवलिंग को स्पर्श करने के लिए श्रद्धालुओं को कुछ शुल्क जमा करना होगा। इस शुल्क को मंदिर प्रशासन तय करेगा। ऐसा कहा जा रहा है बाबा के शिवलिंग को स्पर्श करने के लिए शुल्क को 500 से 1000 के बीच रखा जाएगा। ये शुल्क जमा करने पर भक्त सीधे गर्भगृह में पहुंचेगे और बाबा को स्पर्श करके दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि इसके ट्रायल के लिए श्रद्धालुओं से 500 रुपए लिए गए थे।
गौरतलब है कि फिलहाल काशी विश्वानाथ धाम के गर्भगृह में निशुल्क प्रवेश और बाबा को स्पर्श करके दर्शन करने की सुविधा सभी श्रद्धालुओं के लिए भोर में 4 से 5 बजे तक होने वाली मंगला आरती और शाम में 4 से 6 बजे तक है। दिसंबर 2018 से ही मंदिर प्रशासन सुगम दर्शन व्यवस्था लागू कर चुका है।
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा के मुताबकि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके बाद भक्त सुविधानुसार बाबा के दर्शन कर सकेंगे।