नई दिल्ली: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया है. जनार्दन मिश्रा ने कल इंजीनियरिंग कॉलेज के डायमंड जुबली कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी सांसद ने कहा आजकल लोग ऑनलाइन शादी कर रहे हैं.पचास-साठ साल बाद जब ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे तो क्या वह स्टील के बने होंगे या हाड़-मांस के?
बीजेपी सांसद ने कहा कि इस चुनौती का समाधान आप इंजीनियर को करना है. क्योंकि मोबाइल इंजीनियरों ने ही बनाया है. मैं किसी के बिस्तर में नहीं झांकता, मगर अब पति-पत्नी एक साथ लेटने के बाद भी विपरीत दिशा में लेटे रहते हैं. दोनों को मोबाइल पसंद है और उसमें आहें भरते हैं. यह आपकी रचना है, जिसके कारण पति-पत्नी एक-दूसरे की ओर मुंह करके न लेटकर विपरीत दिशा में मुंह करके लेटते हैं.
बता दें शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में शनिवार को हीरक जयंती मनाई जा रही थी. जिसमें प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद रहे. जब रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा को मंच पर बोलने के लिए बुलाया गया तो उन्होंने ऐसा ज्ञान दिया कि मंच पर मौजूद लोगों के साथ-साथ कार्यक्रम में मौजूद प्रोफेसर और छात्र-छात्राएं सभी हैरान रह गए.
आपको बता दें कि इससे पहले 9 सितंबर को रीवा में ब्रह्मरत्न पुरस्कार समारोह के दौरान जनार्दन मिश्रा ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के सामने ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी की थी. इस दौरान जब मंच पर मौजूद एक शख्स ने उनके बयान पर आपत्ति जताई तो सांसद ने कहा, बैठिए, आपको सुनना पड़ेगा. जनार्दन मिश्रा ने कहा था कि आज अगर किसी को सबसे ज्यादा पश्चाताप करने का अधिकार है तो वह ब्राह्मण समाज है. आज समाज की नई पीढ़ी उसी आचरण से पीड़ित है. जो हमारे पूर्वजों ने अपनाया था.
ये भी पढ़े:BJP नेता ने मुसलमानों के शेर को ललकारा, बोलते-बोलते चले गए बाप पर, अब क्या करेंगे ओवैसी?
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…