चंडीगढ़: दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच तनातनी दिख रही है. जहां पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कई मुद्दों को लेकर सीएम भगवंत मान को चिट्ठी लिखी है. इसके साथ राज्यपाल ने ये भी कहा है कि यदि अगले 15 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री इन सभी सवालों के जवाब नहीं देते हैं तो आगे की कार्रवाई करने के लिए वह कानूनी राय लेने पर मजबूर हो जाएंगे.
दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस चिट्ठी का जवाब देने के लिए समय नहीं लगाया. उन्होंने कुछ ही देर में अपने ट्विटर से राज्यपाल की इस चिट्ठी का जवाब ट्वीट कर दिया. अपने इस ट्वीट में मुख्यमंत्री मान ने लिखा-पत्र में राज्यपाल द्वारा उठाए गए सभी मुद्दे राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आते हैं. वो और उनकी सरकार तीन करोड़ पंजाबियों के प्रति जवाबदेह है. राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किसी राज्यपाल के लिए जवाबदेह नहीं है.
राज्यपाल ने जो पत्र मुख्यमंत्री मान को भेजा है इसमें सिलसिलेवार ढंग से अनेक मुद्दे उठाए गए हैं. दरअसल बीते दिनों पंजाब के सीएम मान ने सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्याकों को विशेष ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा था. इस पत्र में राज्यपाल ने लिखा कि उन्हें शिकायत मिली है कि जिन प्रधानाध्यापकों को भेजा गया, उनके चयन में किसी भी प्रकार की पारदर्शिता नहीं है. सरकार ने अपनी मर्ज़ी के हिसाब से शिक्षकों का चयन किया.
राज्यपाल ने सीएम मान को लिखे इस पत्र में पूछा है कि किस आधार पर सिंगापुर भेजने के लिए शिक्षकों का चयन किया गया. बता दें, पंजाब सरकार ने हाल ही में पंजाब इनफोरमेशन एंड कम्यूनिकेशन एंड टेक्नोलोजी कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष पद पर गुरुंदिरजीत सिंह जवांडा की नियुक्ति की है. राज्यपाल ने इस नियुक्ति पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि जवांडा के खिलाफ अपहरण और संपत्ति हथियाने का मामला दर्ज होने की खबर मिली है. लिहाजा राज्यपाल ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. अब राज्यपाल ने सीएम मान को खुली चिट्ठी लिखी है.
दरअसल राज्यपाल का आरोप है कि उन्होंने पहले भी सीएम मान को कई मुद्दों पर पत्र लिखे हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने उन्हें जवाब नहीं दिया है. लिहाजा वह अब अपने पत्र को मीडिया के जारी सार्वजानिक कर रहे हैं.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…
सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग लोगों को जोड़ने के साथ-साथ कई बार कानूनी पचड़ों में…
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। अपने आखिरी…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के…
हिंदू धर्म में कई ऐसी मान्यताएं हैं, जिनका लोग आंख बंद करके आज तक पालन…
प्रयागराज 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष सुविधाएं शुरू की…