नई दिल्ली: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पास आनेकल क्षेत्र में एटीएम चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। अत्तिबेले इलाके में केनरा बैंक के एटीएम को दो चोरों ने सोमवार आधी रात को उखाड़ लिया। चोरी की यह वारदात तब हुई जब बदमाश एटीएम को टेम्पो में लादकर मौके से फरार हो गए।
बता दें मंगलवार जब चोर जब सड़क किनारे झाड़ियों में एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी वहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें संदिग्ध गतिविधि करते देखा। शक होने पर जब राहगीरों ने उनकी ओर बढ़ने की कोशिश की तो दोनों चोर मौके से भाग खड़े हुए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर अत्तिबेले पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और एटीएम मशीन को कब्जे में लिया। बैंक अधिकारियों के मुताबिक, मशीन में करीब 10 लाख रुपये थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हुई हो। इस साल जुलाई में कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा पर चोरों के एक गिरोह ने सरजापुर मेन रोड पर एक एटीएम कियोस्क से 16 लाख रुपये चुरा लिए थे। उस मामले में चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर महज तीन मिनट में मशीन से नकदी निकाल ली थी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को काले पेंट से ढककर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की थी।
पुलिस का मानना है कि इस वारदात में भी वही गिरोह शामिल हो सकता है। जांच अधिकारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बेंगलुरु पुलिस ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है। इस घटना ने एटीएम सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और पुलिस के लिए यह चुनौती बन गई है कि ऐसे संगठित अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।
ये भी पढ़ें: बच्ची की इतनी सी गलती पर टीचर ने दिखाई हैवानियत, मार-मार के बिगाड़ दिया हुलिया
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…