मुंबई: मंगलवार को एक बार फिर महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा मोड़ आया जहां वरिष्ठ नेता शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान किया. उनके इस फैसले के बाद ही सियासी माहौल गरमा गया और कयास लगाए जाने लगे कि NCP की कमान अगर शरद पवार के हाथों में […]
मुंबई: मंगलवार को एक बार फिर महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा मोड़ आया जहां वरिष्ठ नेता शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान किया. उनके इस फैसले के बाद ही सियासी माहौल गरमा गया और कयास लगाए जाने लगे कि NCP की कमान अगर शरद पवार के हाथों में नहीं तो आखिर कौन? इसके जवाब में पहले एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार का नाम सामने आ रहा था लेकिन अब ये नाम बदल गया है.
दरअसल कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात को लेकर दावा किया गया है कि शरद पवार नहीं बल्कि एनसीपी का अगला अध्यक्ष शरद पवार की बेटी और बारामती लोकसभा सीट से सांसद सुप्रिया सुले होंगी. हालांकि शरद पवार ने अपने इस फैसले को लेकर दो से तीन दिन का समय माँगा है इसके ही वह अध्यक्ष पद छोड़ने या बने रहने पर कोई अंतिम निर्णय लेंगे. लेकिन कई राजनीतिक पंडितों ने ये दावा किया है कि शरद पवार की जगह सुप्रिया सुले को अध्यक्ष बनाया जा सकता है. हालांकि अजित पवार को भी महाराष्ट्र एनसीपी यूनिट की कमान सौपने की बात सामने आ रही है.
अब तक अजित पवार को ही शरद पवार के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन एनसीपी में कई विधायकों का रुख उनकी ओर उतना सटीक नहीं है. देखा जाए तो अजित पवार पहले अपनी पार्टी से बगावत भी कर चुके हैं. इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से पार्टी में उनके बगावती तेवर भी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से वह इन सभी अटकलों का खंडन करते आए हैं. लेकिन अब समाचार रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि पार्टी सुप्रिया सुले को ही शरद पवार की गद्दी देगी.
NCP के दर्जनों कार्यकर्ता शरद पवार के पार्टी पद छोड़ने से दुख में हैं. शरद पवार जब पद छोड़ने की घोषणा कर घर लौट गए तब भी पार्टी के कई कार्यकर्ता वहीं रहे. इसके बाद पार्टी अध्यक्ष का पद खाली होने पर नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए राकांपा नेताओं ने एक समिति बनाने की सिफारिश की. इस समिति में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, के के शर्मा, पी सी चाको, अजित पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र अव्हाड, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे और जयदेव गायकवाड़ को शामिल किया जाएगा जो पार्टी का अगला अध्यक्ष चुन सकते हैं.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “