पटना: बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर में कल रात कामाख्या-बाउंड नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए. वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने हादसे वाली जगह का दौरा किया है. उन्होंने परिचालन बहाली कार्य और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया है। वहीं ट्रेन से सफर […]
पटना: बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर में कल रात कामाख्या-बाउंड नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए. वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने हादसे वाली जगह का दौरा किया है. उन्होंने परिचालन बहाली कार्य और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया है।
वहीं ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के परिजन अपनों की सूचना पाने को लेकर बेसब्र हो उठे. इस बात को देखते हुए भारतीय रेल ने हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए हैं. इन नबंरों पर कॉल करके अपनों के बारे में जानकारियां ली जा सकती हैं. दूसरी तरफ नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बेपटरी होने की वजह के बारे में जांच के लिए आदेश दिए गए हैं. रेलवे बोर्ड के उच्चस्तरीय जांच के आदेश पर सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जाएगी।
इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दानापुर रेल मंडल के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास देर रात 9 बजकर 35 मिनट पर नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की कई बोगी पटरी से उतर गई. बताया जा रहा है कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां बेपटरी हुई हैं. इस बात की जानकारी मिलने के बाद बक्सर जिले की तमाम जिलास्तरीय पदाधिकारी और डॉक्टर मौके पर पहुंच गए. बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल इस घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और लोगों को बचाने का काम किया।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन