पटना: बिहार में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) काल की रात हादसे का शिकार हो गई. इसमें ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतर गई जिनमें एसी-3 टियर की दो बोगियां पलट गई. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतरने की वजह से 4 यात्रियों की मौत हो गई है जिनमें दो पुरूष, एक महिला और एक 5 वर्षीय बच्ची शामिल है।
आपको बता दें कि यह हादसा बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के निकट कल रात में 9 बजकर 35 मिनट पर हुआ है. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सवार 100 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. इनमें करीब 20 लोगों की हालत बहुत गंभीर है जिन्हें एम्स पटना भेजा गया है. वहीं अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि ट्रैक टूटने से ट्रेन के डिरेल होने की आशंका है. इस हादसे में पटरी दो फीट तक फट गई. वहीं इस संबंध में ट्रेन के गार्ड ने बताया कि दुर्घटना के वक्त नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी और अचानक ब्रेक लगने के कारण ट्रेन डिरेल हो गई. पोल संख्या 629/8 के निकट कर्व था और यहां ट्रेन की चार बोगी अचानक निकल गई. इसके बाद एक-एक कर सभी बोगियां डिरेल होती चली गई. इस ट्रेन के आने से आधा घंटे पहले इसी ट्रैक से पैसेंजर ट्रेन (03210) गुजरी थी।
हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मौके पर पहुंचे, उन्होंने कहा कि हादसे की जांच होगी। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के निर्देश पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी रघुनाथपुर के लिए रवाना हुए हैं।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
पिछले महीने पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने के बाद चीन…
नई दिल्ली: मुस्लिम धर्म में सूअर का मांस खाना हराम माना जाता है। यह धारणा…
नई दिल्ली: फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ…
नई दिल्ली: अगर आप टीवी और डांस रियलिटी शो के शौकीन है तो आप इस…
पोर्न इंडस्ट्री युवाओं को अपनी ओर बहुत जल्दी आकर्षित करती है। इससे मिलने वाले पैसे…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह…