नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है. सभी राजनीतिक दल अपने- अपने सियासी गठजोड़ मजबूत करने में लगे हैं. बता दें आज नामांकन वापस लेने की समयसीमा दोपहर तीन बजे खत्म हो गई हैं. कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन वापस नहीं ले सकता है. तो ऐसे में महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 8272 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कुल 10900 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. जिनमें से 1654 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए गए. वहीं 9260 नामांकन स्वीकार किए गए. जिनमें से 983 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. अब इन सबके बाद 8272 प्रत्याशी बचे हैं. इनकी किस्मत का फैसला 20 नंवबर को होने वाला है.
माहिम सीट
माहिम सीट पर एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से सदा सरवणकर को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की तरफ से अमित ठाकरे पर दांव खेला गया है. बता दें शिवसेना यूबीटी ने महेश सावंत को टिकट दिया है. ऐसे में इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने वाली है.
अणुशक्ति नगर
इस सीट पर एनसीपी अजित पवार ने सना मलिक पर भरोसा जताया है. वहीं एनसीपी शरद पवार गुट ने फहद अहमद को टिकट दिया है,और शिवसेना के प्रत्याशी अविनाश राणे है. इनके बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा.
मानखुर्द शिवाजीनगर
महाराष्ट्र की सबसे हॉट सीटों में से एक मानखुर्द शिवाजीनगर इस सीट पर सपा पार्टी के अबू आजमी चुनावी मैदान में है. वहीं एनसीपी के अजित पवार गुट के नवाब मलिक प्रत्याशी है. और शिवसेना ने सुरेश पाटिल को टिकट दिया है. इन तीनों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगा. जबकि नतीजें 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़े:https://www.inkhabar.com/state/big-accident-army-plane-crashes-in-agra/बड़ा हादसा: आगरा में सेना का विमान हुआ क्रैश