नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो गया है. इस बार सात चरणों में चुनाव को बांटा गया है. अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. इसके लिए सभी राजनीतिक दल दिल्ली में जनता के बीच भले ही जुटे हुए हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक शुरुआत कल यानी 29 अप्रैल को नामांकन के साथ होगी. साथ ही दिल्ली में 25 मई को होने वाले मतदान के लिए कल यानी 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा. जिसके बाद चुनाव प्रचार का दौर शुरू हो जाएगा.
नामांकन प्रक्रिया कल सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी जो 6 मई तक जारी रहेगी. वहीं नामांकन वापसी की तरीख 9 मई तक है. उम्मीदवार सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच नामांकन कर सकेंगे. नामांकन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से किया जाएगा. हालांकि ऑनलाइन नामांकन करने वाले उम्मीदवारों को निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जाकर हलफनामा देना होगा कि वे आदर्श आचार संहिता के साथ सभी नियमों का पालन करेंगे.
वहीं ऑफलाइन नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों को कार्यालय में जाकर नियमों का पालन करते हुए नामांकन करना होगा. इस दौरान नामांकन कार्यालय में उनके साथ अधिकतम चार लोग जा सकेंगे, वहीं कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में नामांकन करने के लिए आने वाले उम्मीदवार अधिकतम तीन गाड़ी को लेकर आ सकेंगे.
यह भी पढ़े-
PM Modi Speech: कांग्रेस ने लोकतंत्र को बर्बाद किया, पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…