मुंबई: महाराष्ट्र में चौथे चरण के तहत 13 मई को 11 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. वहीं चुनाव से 48 घंटे पहले बीड, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना और औरंगाबाद में प्रचार का शोऱ थम गया है. चौथे चरण में कहीं कांग्रेस और बीजेपी तो कांग्रेस और शिवसेना के बीच मुकाबला […]
मुंबई: महाराष्ट्र में चौथे चरण के तहत 13 मई को 11 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. वहीं चुनाव से 48 घंटे पहले बीड, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना और औरंगाबाद में प्रचार का शोऱ थम गया है. चौथे चरण में कहीं कांग्रेस और बीजेपी तो कांग्रेस और शिवसेना के बीच मुकाबला होगा. वहीं कुछ सीट पर शिवसेना के दोनों गुटों के उम्मीदवार आमने-सामने होंगे. इस चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे की साख भी दांव पर लगी हुई है.
नंदुरबार सीट से हीना गावित (बीजेपी) बनाम गोवाल पदवी (कांग्रेस)
जलगांव सीट से स्मिता वाघ (बीजेपी) बनाम करन पवार (शिवसेना-यूबीटी)
रावेर सीट से रक्षा खडसे बनाम श्रीराम पाटिल (एनसीपी-एसपी)
जालना सीट से रावसाहेब दानवे (बीजेपी) बनाम कल्याण काले (कांग्रेस)
औरंगाबाद सीट से संदीपराव भुम्रे (शिवसेना) बनाम चंद्रकांत खैरे (शिवसेना-यूबीटी)
बीड सीट से पंकजा मुंडे (बीजेपी) बनाम बजरंग मनोहर सोनावणे (एनसीपी-एसपी)
मावल सीट से श्रीरंग बर्ने (शिवसेना) बनाम संजोग वाघरे पाटिल (शिवसेना-यूबीटी)
पुणे सीट से मुरलीधर मोहोल (बीजेपी) बनाम रविंद्र हेमराज दांगेकर (कांग्रेस)
शिरूर सीट से शिवाजीराव अधालाराव पाटिल (एनसीपी) बनामा अमोल कोल्हे (एनसीपी- एसपी)
अहमदनगर सीट से सुजॉय विखे पाटिल (बीजेपी) बनाम नीलेश लंके (एनसीपी-एसपी)
शिरडी सीट से सदाशिव लोखंडे बनाम भाउसाहेब राजाराम (शिवसेना-यूबीटी)
नंदुरबार सीट से हीना गावित
जलगांव सीट से उन्मेश पाटिल
रावेर सीट से रक्षा खडसे
जालना सीट से रावसाहेब दानवे
औरंगाबाद सीट से इम्तियाज जलील
मावल सीट से एस सी बर्ने
पुणे सीट से गिरिश बापट
शिरूर सीट से अमोल कोल्हे
अहमदनगर सीट से सुजे विखे पाटिल
शिरडी सीट से सदाशिव लोखंडे
बीड सीट से प्रीतम मुंडे
AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत