Noida: मेट्रो के आगे लगा दी युवक ने छलांग, मौके पर हुई मौत

नई दिल्ली। नोएडा में शुक्रवार यानी 9 जून को मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर एक अज्ञात शख्स की कथित तौर पर मौत हो गई है । एक अधिकारी के मुताबिक, यह घटना दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन कॉरिडोर(DMRC ) की ब्लू लाइन पर हुई।अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है लेकिन युवक की उम्र का […]

Advertisement
Noida: मेट्रो के आगे लगा दी युवक ने छलांग, मौके पर हुई मौत

Apoorva Mohini

  • June 9, 2023 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। नोएडा में शुक्रवार यानी 9 जून को मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर एक अज्ञात शख्स की कथित तौर पर मौत हो गई है । एक अधिकारी के मुताबिक, यह घटना दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन कॉरिडोर(DMRC ) की ब्लू लाइन पर हुई।अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है लेकिन युवक की उम्र का अंदाजा लगाकर कहा जा रहा है कि वह तक़रीबन 35 वर्ष का रहा होगा। ये हादसा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर हुआ ।

सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर हुआ हादसा

नोएडा के सेक्टर-52 से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने चलती मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी है। यह घटना आज यानी 9 जून शुक्रवार सुबह 7.28 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम जांच के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

युवक ने चलती ट्रेन के आगे लगाई छलांग

जानकारी के अनुसार युवक ने चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मेट्रो स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। हालांकि युवक को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के कारण कुछ समय से मेट्रो सेवा को अटकलों के घेरे में रखा जा रहा है। आपको बता दें कि मेट्रो ट्रेन के आगे झटके लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले 15 दिनों के अंदर इस तरह की यह तीसरी घटना है।

ब्लू लाइन पर है 44 स्टेशन

दिल्ली मेट्रो प्रणाली की ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21 से शुरू होती है और नोएडा सिटी सेंटर पर समाप्त होती है। यमुना बैंक स्टेशन पर इसकी एक शाखा है जो वैशाली की ओर जाती है। कुल मिलाकर, इसमें 50.56 किलोमीटर (31.42 मील) की चौड़ाई और 6.25 किलोमीटर की एक शाखा श्रृंखला के साथ 44 स्टेशन शामिल हैं।

यह भी पढ़िए :

Manipur Violence: मणिपुर में इंटरनेट सेवा बहाली की मांग, तत्काल सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट का इनकार

भाजपा सांसद मीणा ने गहलोत के बेटे पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, ED को सौंपे सबूत

 

Advertisement