लखनऊ, गालीबाज श्रीकांत त्यागी के बाद आज दोपहर सोशल मीडिया पर नोएडा की ही गालीबाज महिला का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे सुरक्षाकर्मियों के साथ गाली-गलोच और मार-पीट करती नज़र आई. मामला जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आया तो महिला को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही RWA ने मालिक से घर खाली करवाने की बात कही है.
इन दिनों देश में सुर्ख़ियों बना श्रीकांत त्यागी का मामला ठंडा पड़ा भी नहीं था कि नोएडा की एक सोसायटी से एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया है. वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों के साथ अभद्रता करती नज़र आ रही हैं. इसके बाद वे उनकी पिटाई करती हैं. पूरे मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूज़र्स ने महिला पर कार्रवाई की बात की.
वीडियो सामने आने बाद दावा किया जा रहा है कि महिला नशे में जिसके चलते ही उसने सुरक्षाकर्मियों के साथ ऐसी अभद्रता को अंजाम दिया. मामले में कहा जा रहा है कि गेट खोलने में देरी के कारण महिला बौखला गई और सुरक्षा कर्मियों को अपशब्द कहने लगी साथ ही अभद्र इशारे करते हुए उनकी पिटाई कर दी. जब बीच-बचाव में दूसरा सुरक्षाकर्मी अपने साथी के बचाव और मामले को सुलझाने के लिए आता है तो कथित तौर पर नशे में धुत महिला उसकी भी पिटाई कर देती है.
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए. महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला पर आईपीसी की धारा 153-A, 323, 504, 505(2), 506 के तहत मामला दर्ज़ किया गया है. पूरे मामले की आपबीती सुरक्षाकर्मी ने सुनाते हुए कहा कि मैं गेट चेकिंग पर था एक गाड़ी खड़ी थी जिसपर मैंने मैडम को रुकने को कहा तो वे गुस्सा हो गईं और गाली देते हुए मेरे कपड़े फाड़ दिए. इसके अलावा वे सभी सुरक्षाकर्मियों और बिहार के रहने वालों को गाली बकने लगीं.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…