लखनऊ। नोएडा में स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech, Twin Tower) को गिराने से पहले एडिफिस कंपनी ने गेल (Gail) की पाइप लाइन और पड़ोस में बने दो अन्य टावर की बीमा की है। दरअसल सुपरटेक के इस ट्वीन टावर के ध्वस्तीकरण से इनको भारी नुकसान पहुंचने की आंशका है। अन्य दो टावरों का 100 […]
लखनऊ। नोएडा में स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech, Twin Tower) को गिराने से पहले एडिफिस कंपनी ने गेल (Gail) की पाइप लाइन और पड़ोस में बने दो अन्य टावर की बीमा की है। दरअसल सुपरटेक के इस ट्वीन टावर के ध्वस्तीकरण से इनको भारी नुकसान पहुंचने की आंशका है।
एडिफिस कंपनी ने गेल (Gail) कि पाइप लाइन का 2.5 करोड़ रुपये में तो वहीं दो अन्य टावर का 100 करोड़ रुपये में बीमा कराया गया है। ये ट्विन टावर नोएडा के सेक्टर-93ए बना हुआ है, जिसको ध्वस्तीकरण किया जाएगा। इस बड़े टावर में विस्फोटक (Explosive) लगाने का काम पूरा हो चुका है। ध्वस्तीकरण प्लान के अनुसार 28 अगस्त को कंट्रोल ब्लास्ट (Control Blast) कर इन दोनों टावर को जमींदोज किया जाएगा।
नोएडा (Noida) में आजकल पाइप लाइन के एक छोटे से हिस्से का बड़ा बीमा काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीमा की राशि 2.5 करोड़ रूपए की है वहीं पाइप लाइन गेल (Gail) कंपनी की बताई जा रही है। बीमा होने के बाद अगर पाइप लाइन को कोई भी नुकसान होता है तो उसकी भरपाई की जाएगी। बता दें कि नोएडा स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech, Twin Tower) को गिराने के लिए नोएडा पुलिस (Noida Police) समेत सभी संबंधित विभागों ने अपनी एनओसी की प्रकिया पूरी कर दी है। इस एनओसी (NOC) के साथ पुलिस की तरफ से कुछ शर्त भी लगाई गई हैं और साथ ही सुझाव भी दिए गए हैं। फिलहाल दोनों टावरों में विस्फोटक लगाने का काम पूरा हो चुका है। अब लगाए गए सारे विस्फोटक (Explosive) के कनेक्शन का कार्य चल रहा हैं। सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech, Twin Tower) के नीचे से ही गेल की पाइप लाइन जा रही है।
बता दे कि आमतौर पर बड़े टॉवरो को गिराने के लिए बिल्डिंग के कॉलम और बीम में विस्फोटक भरे जाते हैं। बिल्डिंग के कॉलम और बीम को वी शेप में काट किया जाता है। फिर उसके अंदर विस्फोटक की छड़ डाल दी जाती है। अमूमन विस्फोटक ग्राउंड फ्लोर से लेकर 1 और 2 फ्लोर तक तो लगातार विस्फोटक रखा जाता है। ठीक इसी तरह का पैटर्न सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech, Twin Tower) को गिराने में भी अपनाया गया है।
IND vs PAK: 28 अगस्त को खेला जाएगा भारत-पाक महामुकाबला, ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के साथ ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, गेंदबाजों की उड़ाता है धज्जियां