नोएडा: नोएडा से एक के बाद एक खबर सामने आती रहती है। वहीं आज वहां एक बहुत बड़ा हादसा होने वाला था। नोएडा की जनता स्ट्रक्चरल ऑडिट के लिए अथॉरिटी से बार-बार गुहार लगाती रहती है, लेकिन हर बार वो पुकार अनसुनी हो जाती है, जिसके चलते वहां हादसे होते रहते हैं। इस हादसे का […]
नोएडा: नोएडा से एक के बाद एक खबर सामने आती रहती है। वहीं आज वहां एक बहुत बड़ा हादसा होने वाला था। नोएडा की जनता स्ट्रक्चरल ऑडिट के लिए अथॉरिटी से बार-बार गुहार लगाती रहती है, लेकिन हर बार वो पुकार अनसुनी हो जाती है, जिसके चलते वहां हादसे होते रहते हैं। इस हादसे का सामना करना पड़ा 78 की सोसाइटी अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 को, जब आज सुबह 8.30 बजे लोहे का ग्रिल ऊपर से नीचे जमीन पर गिरा। राहत की बात ये है कि ये किसी शख्स के ऊपर नहीं गिरा।
नोएडा में कभी टाइल्स गिरती है तो कभी प्लास्टर। लेकिन इस बार तो यहाँ बेहद बड़ा हादसा होने से बच गया। सोसाइटी के टॉवर J की 18 वीं मंजिल से लोहे का भारी भरकम ग्रिल गिरा और उसके टुकड़े टुकड़े हो गए। जिसने भी ये देखा वो अंदर से पूरी तरह हिल गया। अगर उस वक्त वहां कोई खड़ा होता तो क्या होता। जो भी शख्स वहां मौजद थे, उनका कहना है कि ऐसा लगा जैसे कोई धमाका हुआ हो, ग्रिल इतनी तेजी से गिरा की सब डर गए।
खराब कंस्ट्रक्शन क्वालिटी को लेकर निवासी कई बार शिकायत कर चुके हैं। बावजूद इसके कभी भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है। निवासियों का कहना है के ना तो बिल्डर हमारा दर्द समझता है और ना ही नोएडा अथॉरिटी। अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 की निवासी अनीता गुप्ता का इसे लेकर कहना है – “कंस्ट्रक्शन क्वालिटी बहुत ख़राब है। इसके चलते हम लोग डर के साये में जीते हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त