नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवार शाम तेज रफ्तार का खौफनाक नजारा देखने को मिला। नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी के पास एक लाल रंग की लैंबॉर्गिनी कार ने सड़क पर चल रहे मजदूरों को कुचल दिया। यह हादसा सेक्टर 94 के M3M प्रोजेक्ट के चरखा गोलचक्कर के पास हुआ, जिसमें दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घायलों में से एक ने बताया, “कार मेरे पैर के ऊपर से गुजरी…कार की गति बहुत तेज थी…मेरे चेहरे पर भी चोटें आईं…हम भाग नहीं पाए…”- क्या कहा उस घायल व्यक्ति ने देखिये इस वीडियो में
#WATCH | Noida Lamborghini accident | One of the injured victims says, “The car ran over my leg…the car was at high speed…I got injuries on my face also…We were not able to run…”
The car is registered in the name of Mridul and was being driven by Deepak. The driver,… https://t.co/0DrkAOkzom pic.twitter.com/Z4IYshySGS
— ANI (@ANI) March 30, 2025
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लैंबॉर्गिनी फुटपाथ पर चढ़ी हुई नजर आ रही है, और चालक कार के अंदर बैठा दिख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रईसजादा ड्राइवर गाड़ी से बाहर निकलने से पहले लोगों से यह सवाल पूछता है – “इधर कोई मर गया है क्या?” इस बात से नाराज लोग भड़क उठते हैं और तुरंत पुलिस को बुलाने की मांग करते हैं।
गौरव, जो दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी होने का दावा करते हैं उन्होंने क्या कहा देखिये इस वीडियो में
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: Gaurav, who claims to be an eyewitness of the accident, says, “I saw the car in a video of one of my influencer friends. The driver could not control the car and hit people and then hit the divider. It is a Pondicherry-registered car…” https://t.co/jgSiL5ZYVA pic.twitter.com/402YukyJpi
— ANI (@ANI) March 30, 2025
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और लैंबॉर्गिनी को भी जब्त कर लिया गया है।
गौरतलब है कि नोएडा में तेज रफ्तार गाड़ियों की वजह से सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कुछ ही दिन पहले नोएडा सेक्टर 16 में एक थार एसयूवी चालक ने गलत साइड से गाड़ी चलाकर कई वाहनों को टक्कर मार दी थी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। नोएडा की सड़कों पर बेलगाम रफ्तार का यह सिलसिला कब थमेगा? पुलिस और प्रशासन के लिए यह एक बड़ा सवाल बन गया है।
यह भी पढ़ें:
‘मस्जिद में जगह न मिली तो सड़क पर पढ़ेंगे नमाज’, वारिस पठान का बड़ा ऐलान