Noida: मेट्रो के आगे कूदकर इंजीनियर ने की आत्महत्या, इसलिए उठाया ऐसा कदम

नोएडा: एक बार फिर मेट्रो के आगे कूदकर जान देने की खबर सामने आ रही है जहां सोमवार (29 मई) को एक व्यक्ति ने मेट्रो के आगे कूदकर जान दे दी. जानकारी के अनुसार जान देने वाले इंजीनियर की उम्र 32 साल थी. मृतक की पहचान प्रशांत दीक्षित के रूप में हुई है जो मूल […]

Advertisement
Noida: मेट्रो के आगे कूदकर इंजीनियर ने की आत्महत्या, इसलिए उठाया ऐसा कदम

Riya Kumari

  • May 29, 2023 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नोएडा: एक बार फिर मेट्रो के आगे कूदकर जान देने की खबर सामने आ रही है जहां सोमवार (29 मई) को एक व्यक्ति ने मेट्रो के आगे कूदकर जान दे दी. जानकारी के अनुसार जान देने वाले इंजीनियर की उम्र 32 साल थी. मृतक की पहचान प्रशांत दीक्षित के रूप में हुई है जो मूल रूप से भदोही का रहने वाला था. प्रशांत सेक्टर-74 स्थित अजनारा सोसाइटी में रह रहा था जिसने ये बड़ा कदम उठाया. इस घटना की पुष्टि पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने की है जिन्होंने बताया कि सोमवार को नोएडा सेक्टर-34 मेट्रो स्टेशन पर एक इंजीनियर ने मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली.

 

बेरोज़गारी के कारण दी जान

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक दिल्ली की ओर से मेट्रो से नोएडा आया था जो पेशे से इंजीनियर था. मृतक काफी लंबे समय से बेरोज़गार था जिसकी वजह से वह पिछले काफी समय से परेशान था. जानकारी के अनुसार सोमवार को भी वह नौकरी के सिलसिले में घर से निकला था इस बीच उसने मेट्रो के आगे कूदकर जान दे दी.

अस्पताल ले जाने के बाद मृत घोषित

मृतक के परिजनों से पुलिस ने संपर्क किया और घटना की सूचना दी. इस मामले में पुलिस अब हर एंगल से जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक ने साल 2017 में मुंबई से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग का कोर्स किया था और वह नौकरी की तलाश में काफी दिनों से परेशान था. स्टेशन पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को जब इस पूरी घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशांत को बाहर निकला. जब प्रशांत को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

New Parliament House: नए संसद के उद्घाटन के बाद PM Modi ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा

नई संसद के उद्घाटन के बाद हुई ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना, PM मोदी और स्पीकर बिड़ला रहे मौजूद

Advertisement