Noida: नोएडा में साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति से की लाखों की ठगी

लखनऊ: देश-विदेश के होटलों को ‘रिव्यू‘ देकर घर बैठे पैसा कमाने का झांसा देते हुए साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति से 40.73 लाख रुपये की कथित रूप से ठगी कर ली. नोएडा के सेक्टर-36 स्थित साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि सेक्टर-50 के कैलाश धाम अपार्टमेंट के रहने वाले 49 […]

Advertisement
Noida: नोएडा में साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति से की लाखों की ठगी

Deonandan Mandal

  • September 30, 2023 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: देश-विदेश के होटलों को ‘रिव्यू‘ देकर घर बैठे पैसा कमाने का झांसा देते हुए साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति से 40.73 लाख रुपये की कथित रूप से ठगी कर ली. नोएडा के सेक्टर-36 स्थित साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि सेक्टर-50 के कैलाश धाम अपार्टमेंट के रहने वाले 49 वर्षीय विनीत शुक्ला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि बीते दिनों उन्हें सोशल मीडिया ऐप ‘टेलीग्राम’ पर एक संदेश प्राप्त हुआ जिसमें होटल का ‘रिव्यू’ कर पैसा कमाने की बात कही गई थी।

पीड़ित को एक समूह में शामिल गया

उन्होंने बताया कि पीड़ित को इसके बाद एक समूह में शामिल गया और उन्हें कार्य मिलने शुरू हो गए. प्रत्येक कार्य को पूरा करने पर मामूली रकम विनीत के खाते में आने लगी. अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता को इसके बाद अन्य समूह में जोड़ा गया जिसमें उसे विदेशी होटलों का ‘रिव्यू’ कर दो गुना पैसा देने की बात कही गई. इसमें भी कार्य को पूरा करने पर उसे मुनाफा मिला।

प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने क्या कहा?

प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि इसके बाद निवेश पर 4 गुना मुनाफा होने की बात कहकर जालसाजों ने कई बार में उससे कुल 40 लाख रुपये निवेश करवा लिए और निवेश करने के लिए कहने पर जब शिकायतकर्ता ने मना किया तो जालसाजों ने उसे टेलीग्राम समूह से बाहर कर दिया. इतना ही नहीं नंबर भी ‘ब्लॉक’ कर दिया. उन्होंने बताया कि अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी कानून की धारा में मामला दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement