Advertisement

Noida Mercedes Fire: बदले की आग में शख्स ने मालिक के Mercedes में लगाई आग

नॉएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में एक अलग तरह के बदले की घटना सामने आई है, बदले की आग में जल रहे एक शख्स ने दूसरे शख्स की लग्जरी mercedes को आग लगा दी है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, इसके बाद कार के मालिक ने फुटेज के आधार पर आग […]

Advertisement
Noida Mercedes Fire: बदले की आग में शख्स ने मालिक के Mercedes में लगाई आग
  • September 14, 2022 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नॉएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में एक अलग तरह के बदले की घटना सामने आई है, बदले की आग में जल रहे एक शख्स ने दूसरे शख्स की लग्जरी mercedes को आग लगा दी है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, इसके बाद कार के मालिक ने फुटेज के आधार पर आग लगाने वाले शख्स के खिलाफ नोएडा थाने में मामला दर्ज करवाया है, वहीं पुलिस जांच के बाद पता चला की आरोपी ने बदला लेने के लिए कार में आग लगाई थी.

पुलिस ने शक के आधार पर कहा है कि, कार में जिसने आग लगाई है वह टाइल्स लगाने वाला मिस्त्री है और उसने कार मालिक के घर पर टाइल लगाई थीं, और हिसाब के पूरे पैसे ना मिलने के कारण मिस्त्री गुस्से में था, जिसकी वजह से उसने मालिक की लक्ज़री मर्सीडीज़ को आग के हवाले कर दिया.

हिसाब नहीं होने पर भड़का

सीसीटीवी फुटेज देखकर कार मालिक ने टाइल्स मिस्त्री की पहचान की है. वहीं, पुलिस ने कहा है कि, नोएडा के सेक्टर 39 क्षेत्र में एक घर के बाहर कार खड़ी थी, तभी एक बाइक पर आए युवक ने पेट्रोल छिड़ककर कार को आग के हवाले कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक तुरंत मौके से फरार हो गया, पुलिस की जांच में सामने आया है कि, कुछ दिन पहले कार के मालिक ने अपने घर में आरोपी मिस्त्री से टाइल्स लगवाई थी, लेकिन उसके कुछ पैसे रह गए थे जो उसे मालिक ने नहीं दिए थे, बस इसी बात को लेकर मिस्त्री में रोष था.

पुलिस के मुताबिक पूरे पैसे न मिलने के कारण मिस्त्री बौखलाया हुआ था और उसने मौका देखकर मालिक की मर्सिडीज़ गाड़ी पर पेट्रोल छिड़क दिया. पुलिस ने कहा कि, आग लगाने वाले बाइक सवार ने हेलमेट पहन रखा था, जिसके चलते उसका चेहरा सीसीटीवी फुटेज में ठीक से नहीं आया, लेकिन कार के मालिक ने आरोपी की पहचान कर ली और पुलिस को बताया कि, यह वही शख्स है जो इसके यहां टाइल लगाने के लिए आया था.

 

Goa Congress: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल

Advertisement