Advertisement

नोएडा: फैशन शो के दौरान बड़ा हादसा, लाइटिंग ट्रस गिरने से 24 वर्षीय मॉडल की मौत

नोएडा: दिल्ली से सटे नोए़डा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में फिल्म सिटी स्थित एक स्टूडियो में फैशन शो के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. कार्यक्रम के दौरान लाइटिंग ट्रस जो एक लोहे के लाजनुमा खंभा होता है गिर गया. इस ट्रस के गिरने से शूट कर रही 24 […]

Advertisement
नोएडा: फैशन शो के दौरान बड़ा हादसा, लाइटिंग ट्रस गिरने से 24 वर्षीय मॉडल की मौत
  • June 11, 2023 7:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नोएडा: दिल्ली से सटे नोए़डा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में फिल्म सिटी स्थित एक स्टूडियो में फैशन शो के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. कार्यक्रम के दौरान लाइटिंग ट्रस जो एक लोहे के लाजनुमा खंभा होता है गिर गया. इस ट्रस के गिरने से शूट कर रही 24 वर्षीय मॉडल की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक युवक भी घायल हो गया है जिसका इलाज किया जा रहा है.

24 वर्षीय मॉडल की हादसे में मौत

हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शो के आयोजनकर्ता और लाइटिंग ट्रस लगाने वालों से पूछताछ शुरू की. ये हादसा फिल्म सिटी के एक स्टूडियो में रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे हुआ जहां एक फैशन शो का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान लाइटिंग ट्रस अचानक मॉडलिंग कर रही एक युवती और एक युवक पर गिर गई जिसकी चपेट में आने से मॉडल की मौत हो गई वहीं युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. पुरुष मॉडल को इलाज के लिए अस्पाल में भर्ती करवाया गया है.

वंशिका चोपड़ा के रूप में हुई पहचान

मॉडल की पहचान बतौर दिव्यांश फ्लोरा गौर सिटी-2 निवासी वंशिका चोपड़ा के रूप में हुई है. वंशिका की उम्र महज 24 वर्ष थी वहीं घायल युवक का नाम बॉबी राज बताया जा रहा है जो गोपाल पुरा, ग्वालियर रोड, आगरा का निवासी है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं परिजनों को सूचना दी गई है. दूसरी ओर पुलिस इस दर्दनाक हादसे को लेकर शो के आयोजकों और लाइटिंग इनस्टॉल करने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है. इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल

बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा

Advertisement