नोएडा: यूपी-बिहार में गांवों से लेकर शहरों तक लुंगी पहनने का खूब चलन है. ये आरामदायक लिबाज लोगों के रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा है. हालांकि नोएडा की एक सोसाइटी में इसपर पाबंदी लगा दी गई है. ना केवल लुंगी बल्कि नाइट सूट पहनने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
दरअसल नोएडा की एक सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन यानी AOA ने निवासियों से आग्रह किया है कि वह अपने घर से कॉमन एरिया या पार्क में आते समय पहनावे का विशेष ध्यान रखें. इसके लिए एक नोटिस भी जारी किया गया है जिसमें सोसाइटी के लोगों को लुंगी और नाइटी में ना निकलने का अनुरोध किया गया है. ये पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के सेक्टर फाई-2 स्थित हिमसागर अपार्टमेंट का है जहां 10 जून को ये आदेश जारी किया गया था. ‘घर के बाहर लुंगी और नाइटी बैन’ वाले इस आदेश पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रया सामने आ रही है. कुछ सोसाइटी मेंबर्स ने इसका स्वागत किया है तो कुछ इस आदेश पर भड़क भी गए हैं.
लोगों के अनुसार ये किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद निजी मामला है. ऐसे मामलों पर AOA द्वारा फरमान जारी करने को लेकर आपत्ति भी जताई गई है. इस आपत्ति पर RWA प्रेसिडेंट सीके कालरा का कहना है कि ये एक अच्छा फैसला है जिसका सम्मान किया जाना चाहिए. इस फैसले के विरोध करने का कोई तुक नहीं बनता. RWA के अनुसार यदि महिलाएं नाइटी पहनकर घूमेंगी तो इसे पुरुष असहज महसूस करेंगे और यदि पुरुष लुंगी पहनते हैं तो इससे महिलाएं असहज होंगी. इसे रोकने के लिए ये फैसला सटीक है जिसका सम्मान किया जाना चाहिए.
जब ये विवाद थोड़ा बढ़ने लगा तो खुद आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने बताया कि सोसाइटी के ही कुछ लोगों ने इस संबंध में शिकायत दी थी कि पार्क और दूसरी जगहों पर कुछ लोग लुंगी में घूम रहे हैं और आपत्तिजनक स्थिति में बैठते हैं. इसी शिकायत को ध्यान रखते हुए सोसाइटी में लुंगी और नीति पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है. हालांकि AOA ने इस मामले में अपील की है ना कि ये फैसला जबरन थोपा गया है.
मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें
शादी तय होने से खफा प्रेमी ने जान से मारने की नीयत से उस पर…
संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति ने संस्कृत और मैथिली में भारत के संविधान…
बीजेपी द्वारा सीएम पद फाइनल किए जाने के बाद शिंदे ने इस पर असहमति जताई…
संविधान दिवस को याद करने और संविधान की शक्ति को मान्यता देने के लिए इस…
महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण 29 नवंबर को हो सकता है. सीएम को…
शशि के भाई रवि रुइया, जिनके साथ उन्होंने एस्सार समूह की स्थापना की थी, और…