लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. दरअसल, यूपी में स्थित नोएडा की ओएमएक्स सोसाइटी में बीजेपी नेता ने महिला को धमकाने के मामले ये कार्रवाई की गई है। इसके अलावा आरोपी नेता की संपत्ति भी कुर्क की जाएगी। ये जानकारी नोएडा के पुलिस कमिशनर आलोक सिंह ने दी. नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में बवाल के बाद थाना फेस टू के प्रभारी सुजीत उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया हैं. उनकी जगह परम हंस तिवारी को नियुक्ति किया गया है.
बता दें कि रविवार शाम को तकरीबन 15 लोग कथित तौर पर सोसाइटी में जबरदस्ती घुस गए. बीजेपी नेता पर आरोप लगा है कि उन्होंने पीड़ित परिवार को धमकी दी. जिसके बाद सांसद महेश शर्मा मौके पर पहुंचे और सख्त कार्रवाई की मांग की. बीजेपी सांसद ने कहा कि यह बड़ी शर्मिंदगी की बात है कि हमारी सरकार है उसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
वहीं, इस पूरे मामले पर सांसद ने कहा कि मैं खुद सीएम योगी और गृह मंत्रालय से शिकायत करुंगा. बीजेपी सांसद महेश ने कहा कि गुंडो की सोसाइटी अंदर आने की में हिम्मत कैसें हुई. वहीं, सासंद ने नोएडा पुलिस पर नाकाबिल होने के आरोप लगाते हुए कहा कि जिम्मेदार लोगो को सस्पेंड किया जाना चाहिए.
इसके अलावा विधायक पंकज सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि- “आज मैंने ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में पीड़ित परिवार से घर जाकर मुलाकात की और परिवार को पुलिस की सुरक्षा मुहैया करा दी गई है. आगे उन्होंने कहा कि सोसाइटी की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. इस समय गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. विधायक ने आगे कहा कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कार्यवाही एक उदहारण बनेगी ताकि भविष्य में ऐसी कोई अशोभनीय घटना न हो.
गौरतलब है कि इससे पहले नोएडा पुलिस ने शनिवार को बताया था कि उसने एक महिला से कथित मारपीट के आरोपी व फरार राजनीतिज्ञ के चार करीबी सहयोगियों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही उसके दो वाहन जब्त किए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी नेता के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी खुद को बीजेपी पार्टी के किसान मोर्चा का राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य और इसकी युवा समिति का राष्ट्रीय समन्वयक बताया था. त्यागी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
स्नो लेपर्ड को 'पहाड़ के भूत' भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि…
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…
सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग लोगों को जोड़ने के साथ-साथ कई बार कानूनी पचड़ों में…
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। अपने आखिरी…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के…