Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • न टेस्ट, न अस्पताल, यहां पति ने WhatsApp ग्रुप की मदद से घर पर ही की वाइफ की डिलीवरी!

न टेस्ट, न अस्पताल, यहां पति ने WhatsApp ग्रुप की मदद से घर पर ही की वाइफ की डिलीवरी!

अब तक मिली खबरों के मुताबिक यह कपल अपनी 8 और 4 साल की दो बेटियों के साथ किराए के मकान में रहता है। मीडिया के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला है कि मनोहरन 'Home Birth Experience' नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा थे.

Advertisement
  • November 23, 2024 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: इस पति-पत्नी ने कुछ ऐसा किया है जिसे जानकर आप एक पल के लिए चौंक जाएंगे. साथ ही सोशल मीडिया को लेकर आपके मन में कई सवाल आने लगेंगे. आजकल अगर किसी व्यक्ति को कुछ भी होता है तो वह सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करता है, जांच करवाता और हमेशा डॉक्टर के संपर्क में रहता है. वहीं, तिरुवन्नामलाई के 36 वर्षीय अर्थमूवर ऑपरेटर मनोहरन और उनकी 32 वर्षीय पत्नी सुकन्या ने कुंद्राथुर के पास नंदंबक्कम में शख्स ने घर पर ही बच्चे को जन्म दिया. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए घर पर ही बच्चे को जन्म दिया.

जानें क्या है मामला?

बता दें कि इसके 1000 से ज्यादा सदस्य हैं। यह मामला सामने आते ही स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस पर चिंता जताई. इस घटना के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. अब तक मिली खबरों के मुताबिक यह कपल अपनी 8 और 4 साल की दो बेटियों के साथ किराए के मकान में रहता है। मीडिया के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला है कि मनोहरन ‘Home Birth Experience’ नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा थे. इस ग्रुप में शामिल लोग प्रसव पीड़ा और उससे जुड़ी जानकारी हासिल करने में काफी सक्रिय रहते हैं. जब सुकन्या अपने तीसरे बच्चे के साथ गर्भवती हुई, तो उसने अपनी गर्भावस्था के दौरान कोई भी चिकित्सा जांच नहीं कराने का फैसला किया. इतना कि जब 17 नवंबर को सुकन्या को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, तो दंपति ने अस्पताल जाने के बजाय एक व्हाट्सएप ग्रुप से निर्देश और सुझाव लेने का फैसला किया। कथित तौर पर मनोहरन ने डिलीवरी का ख्याल खुद रखा।

शिकायत किसने दर्ज कराई

बच्चे के जन्म के बाद क्षेत्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी ने कुंद्राथुर पुलिस स्टेशन में दंपति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि मनोहरन के कार्यों ने निर्धारित चिकित्सा सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है. शिकायतों के बाद पुलिस ने मनोहरन से पूछताछ की और जांच के दौरान उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप से उसके जुड़ाव के बारे में पता चला।

Also read…

बारामती में हो गया खेला! भतीजे युगेंद्र से पीछे चल रहे अजित पवार

Advertisement