Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • No Congress TMC Alliance: लोकसभा 2019 चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी से गठबंधन नहीं करेगी राहुल गांधी की कांग्रेस

No Congress TMC Alliance: लोकसभा 2019 चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी से गठबंधन नहीं करेगी राहुल गांधी की कांग्रेस

No Congress TMC Alliance: 2019 लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सत्ताधारी टीएमसी से गठबंधन नहीं करेगी. प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सोमन मित्रा ने कहा कि राहुल गांधी भी इससे सहमत नजर आए.

Advertisement
  • February 10, 2019 8:48 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष सोमन मित्रा ने शनिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं होगा. मित्रा ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनके तर्क से ”सहमत” नजर आए कि ममता की टीएमसी से गठबंधन नहीं न हो और चुनावी रणनीति प्रदेश नेतृत्व पर छोड़ी जाए. मित्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें राज्य में सेक्युलर पार्टियों के साथ बातचीत करने को कहा है. मित्रा ने बयान में कहा, ”पार्टी अध्यक्ष हमारी इस बात से सहमत थे कि टीएमसी के साथ गठबंधन पार्टी के लिए मुसीबत बन सकता है और टीएमसी के कारण बीजेपी जमीनी तौर पर बंगाल में मजबूत हो रही है.

राहुल गांधी ने हमें अपनी खुद की रणनीति तैयार करने को कहा है और कहा कि वह इससे सहमत होंगे.” जब पूछा गया कि क्या राज्य में सीपीआई (एम) के साथ गठबंधन किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि इस बारे में पार्टी से बात की जाएगी. उन्होंने कहा, हम राज्य की सेक्युलर और लोकतांत्रिक ताकतों से बात करेंगे, जिसमें लेफ्ट भी शामिल है. लेकिन कोई भी कदम उठाने से पहले हम पार्टी से बात जरूर करेंगे. 

जब पूछा गया कि क्या राज्य में सीपीआई (एम) के साथ गठबंधन किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि इस बारे में पार्टी से बात की जाएगी. उन्होंने कहा, हम राज्य की सेक्युलर और लोकतांत्रिक ताकतों से बात करेंगे, जिसमें लेफ्ट भी शामिल है. लेकिन कोई भी कदम उठाने से पहले हम पार्टी से बात जरूर करेंगे. गौरतलब है कि प.बंगाल में कांग्रेस नेता टीएमसी के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं. उन्हें लगता है कि टीएमसी ने साल 2011 में कांग्रेस के विधायकों को खरीद कर पार्टी को कमजोर किया.

Know Trinamool Congress MLA Satyajit Biswas : जानिए कौन थे तृणमूल कांग्रेस विधायक सत्यजीत बिस्वास जिनकी वेस्ट बंगाल में गोली मारकर हत्या कर दी गई

Saradha Chit Fund Case: शिलॉन्ग पहुंचे कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार, चिट फंड घोटाला मामले में सीबीआई की पूछताछ आज

 

Tags

Advertisement