नई दिल्ली. लोकसभा 2019 चुनाव के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी से कांग्रेस गठबंधन नहीं करेगी. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन नहीं किया जाएगा. कांग्रेस चीफ राहुल गांधी की अगुआई में हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया.
इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दोनों पार्टियां लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में गठबंधन कर 3+3+1 के फॉर्म्युले पर चुनाव लड़ सकती हैं. लेकिन सभी अटकलों को खारिज करते हुए शीला दीक्षित ने पार्टी का रुख साफ कर दिया. 15 साल दिल्ली की सीएम रह चुकीं शीला दीक्षित ने कहा, राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में एक सुर में यह फैसला लिया गया कि आम आदमी पार्टी के साथ चुनावों में गठबंधन नहीं किया जाएगा.
शीला दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. दरअसल राहुल गांधी के आवास पर मंगलवार को स्थानीय नेताओं की दो घंटे बैठक हुई. दोनों पार्टियों के बीच पर्दे के पीछे भी बातचीत चल रही थी. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस को दो सीट ऑफर की थी. साथ ही कहा था कि वह पंजाब में भी गठबंधन को तैयार है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस 3 सीटों पर अड़ी थी. 2 मार्च को आप ने 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर कब्जा किया था. लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए 70 सीटों में से 67 पर कब्जा जमाया था.
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…