पटना। बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। सभी पार्टियां अभी से तैयारी में जुट गई है। राजद प्रमुख लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को सीएम बनाने का सपना देख रहे हैं तो जदयू इस सोच में है कि नीतीश के बाद पार्टी कौन संभालेगा? इन सबके बीच उनके बेटे निशांत कुमार की राजनीति में आने की खबर भी तेज हो गई है। इसी क्रम में जदयू सांसद लवली आनंद ने निशांत को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर शिवहर सांसद लवली आनंद ने कहा कि पॉलीटिशियन का बेटा पॉलिटिक्स नहीं करेगा तो क्या वो खेती बाड़ी करेगा? उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि नीतीश अपने बेटे को राजनीति में लाना चाहते हैं कि नहीं। अगर वो लाना चाहते हैं तो, स्वागत है। यदि वकील का बेटा वकील बन सकता है, डॉक्टर अपने बेटे को डॉक्टर बनाता है तो फिर नेता का बेटा नेता क्यों नहीं बन सकता? इसमें आखिर गलत क्या है?
वहीं लवली आनंद ने NEET पेपर लीक मामले को लेकर सदन नहीं चलने देने पर कहा कि संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है। विपक्ष बेवजह हल्ला मचा रहा है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। इसके तार तेजस्वी यादव से भी जुड़े हैं, इसकी भी जांच की जाएगी। बता दें कि बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद लोकसभा चुनाव 2024 में जेडीयू के टिकट पर शिवहर सीट से सांसद बनी हैं। इसी हफ्ते उन्होंने मैथिली भाषा में सांसद की शपथ ली है।
मनीष वर्मा बनेंगे जदयू के नए अध्यक्ष! दिल्ली से आज बड़ा ऐलान करेंगे सीएम नीतीश
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…