बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती के कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने कहा कि दुनिया का कोई भी व्यक्ति इस धरती पर से आरक्षण व्यवस्था समाप्त नहीं कर सकता.
पटना. देश में दलित आरक्षण को लेकर मचे शोर के बीच बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ‘कोई भी व्यक्ति इस धरती पर देश की आरक्षण व्यवस्था को समाप्त नहीं कर सकता है.’ दरअसल नीतीश जनता दल यूनाइटेड द्वारा संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती के समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में मौजूद आरक्षण की व्यवस्था में बदलाव करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने आरक्षण के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो वह उसमें सफल नहीं हो सकेगा.
इस संबोधन के दौरान नीतीश ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि ये पार्टियां दलितों की झूठ में ही सगी बन रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब साल 2001 में बिहार में राजद और कांग्रेस की सरकार थी और राज्य में पहली बार पंचायत चुनाव हुए तो क्यों विभिन्न दलों ने चुनाव में आरक्षण की व्यवस्था नहीं की. उन्होंने कहा कि राजनीति में तमाम भूचाल और तूफान आते हैं लेकिन वे उससे डरने वाले नहीं हैं. नीतीश ने कहा कि हाल ही में बिहार में सांप्रदायिक हिंसा हुई लेकिन अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिक सौहार्द से न तो कभी समझौता किया है न ही कभी करेंगे चाहे उनकी कुर्सी ही क्यों न चली जाए.
बताते चलें कि हाल ही में उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कानून को शिथिल बनाने के बाद दलित आरक्षण ने जोर पकड़ा. ऐसे में आरक्षण पर नीतीश का बयान मायने रखता है.
SC/ST एक्ट: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- बदलाव से कमजोर हुआ कानून, देश को पहुंचा नुकसान