पटना. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस में बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की कुर्सी चली गई है. वे अब मंत्री नहीं रहीं. ऐसे में उन्हें पटना के वीआईपी इलाके में नेताजी सुभाष मार्ग स्थित बंगला नंबर 6 खाली करना पड़ सकता है. मंजू वर्मा की कुर्सी जाते ही बंगला नंबर 6 पर चर्चा शुरू हो गई है. इस बंगले में रहने वाले नीतीश कुमार के तीन मंत्रियों की कुर्सी छिन चुकी है. इसमें खास बात है कि तीनों ही मंत्री कुशवाहा समाज से हैं. यूं तो यह आलीशान वीआईपी बंगला है. यह बिहार विधानसभा के हिस्से का है जो मंत्रियों को ही मिलता है.
इस बंगले में पहले अवधेश कुशवाहा रहते थे. वे नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते थे. कुशवाहा पॉलिटिक्स में भी अच्छी पकड़ बना रहे थे. लेकिन, 2015 में अवधेश कुशवाहा का स्टिंग ऑपरेशन हुआ और वे घिर गए. नीतीश कुमार ने उनका चुनाव का टिकट भी काट दिया और उन्हें बंगले से बाहर आना पड़ा. इसके बाद अवधेश कुशवाहा को इस बंगले में वास्तु दोष नजर आने लगा.
इसके बाद इस बंगले में आलोक मेहता आए. वे राजद नेता हैं और महागठबंधन की सरकार में सहकारिता मंत्री थे. आलोक मेहता भी कुशवाहा हैं. मंत्री थे तब इसी बंगले में रहते थे. बाद में नीतीश कुमार की अंतरआत्मा जागी और उन्होंने महागठबंधन का साथ छोड़कर सरकार गिरा दी. इसके बाद आलोक मेहता का पद भी चला गया और उन्हें बंगला छोड़ना पड़ा. बाद में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली.
आलोक मेहता के बाद मंजू वर्मा इस बंगले में आईं. मंजू वर्मा भी कुशवाहा समाज से हैं. उन्हें यह बंगला अच्छा लगा और आलोक मेहता के जाते ही इसमें आ गईं. लेकिन इसे बंगले का वास्तुदोष कहें या कुछ और. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस में मंजू वर्मा को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है. वे अब मंत्री नहीं हैं, ऐसे में उन्हें कभी भी इस बंगले को खाली करने के लिए कहा जा सकता है. ऐसे में अब यह भी बड़ा सवाल है कि अगर नीतीश कुमार कैबिनेट विस्तार कर किसी कुशवाहा को मंत्री बनाते हैं तो वह इस बंगले में रहने के लिए आएगा या नहीं.
मुजफ्फरपुर रेपकांड: बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा का इस्तीफा, पति भी नप सकते हैं
देवरिया और हरदोई के बाद अब प्रतापगढ़ के दो शेल्टर होम से 26 महिलाएं गायब, रजिस्टर में भी गड़बड़ी
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…