KCR के बाद नीति आयोग की बैठक में नीतीश भी नहीं होंगे शामिल

नई दिल्ली :  पीएम मोदी की अध्यक्षता में 7 अगस्त को  होने जा रही नीति आयोग की दिल्ली बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल नहीं होंगे. बता दें, ये महज एक महीने में दूसरी बार होगा जब नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। हालाँकि उन्होंने अपनी जगह […]

Advertisement
KCR के बाद नीति आयोग की बैठक में नीतीश भी नहीं होंगे शामिल

Riya Kumari

  • August 6, 2022 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली :  पीएम मोदी की अध्यक्षता में 7 अगस्त को  होने जा रही नीति आयोग की दिल्ली बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल नहीं होंगे. बता दें, ये महज एक महीने में दूसरी बार होगा जब नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। हालाँकि उन्होंने अपनी जगह डिप्टी सीएम को भेजने की इच्छा जताई थी लेकिन नीति आयोग की मीटिंग में केवल मुख्यमंत्री ही शामिल हो सकते हैं. दरअसल नीतीश कुमार के बैठक में शामिल ना होने का कारण उनका स्वास्थ्य है. मालूम हो मुख्यमंत्री अभी हाल ही में कोरोना से उबरे हैं.

स्वास्थ्य कारणों से नहीं लेंगे बैठक

नीतीश कुमार के बैठक में शामिल होने की खबर ऐसे समय में आई है जब तेलंगाना के सीएम KCR ने भी नीति आयोग की बैठक में शामिल न होने का ऐलान किया था. उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा है. जिसमें लिखा है कि उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा राज्यों के प्रति ‘भेदभावपूर्ण’ रुख को लेकर नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है. अब नीतीश कुमार भी बैठक में मौजूद नहीं होंगे. हालांकि सीएम के सोमवार को होने वाले जनता दरबार में मौजूद रहने की संभावना जताई जा रही है. कुछ समय से सीएम नीतीश कुमार के अस्वस्थ रहने के कारण जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पा रहा था.

KCR ने किया बहिष्कार

 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में. नीति आयोग की नीतियों और उसके क्रियान्वयन के तरीके को लेकर विरोध जताया है. उन्होंने पत्र में साफ कहा है कि इन तथ्यों को देखते हुए 7 अगस्त, 2022 को होने वाली नीति आयोग की शासी परिषद की सातवीं बैठक में भाग लेना उपयोगी नहीं लगता। मैं भारत को एक मजबूत और विकसित देश बनाने के सामूहिक प्रयास में राज्यों के साथ भेदभाव करने और उन्हें समान भागीदार के रूप में नहीं मानने के केंद्र सरकार के वर्तमान रुख के खिलाफ इस बैठक से दूर रहूंगा।

KCR की चिट्ठी में क्या?

उन्होंने बिंदुवार लिखे पत्र में कहा है कि नीति आयोग ने उपकर के रूप में राज्यों को लगभग 14 लाख करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया। क्या यह सही है, क्या यही है टीम इंडिया. क्या नीति आयोग में इस पर बहस होगी? केसीआर ने कहा है कि मैंने नीति आयोग की हर बैठक में मुद्दों को उठाया। मैं चाहता था कि मेरी बात को रिकार्ड पर लिया जाए। राजनाथ सिंह ने मुझसे कहा ‘आपने गजब की बात की’ लेकिन उसके बाद कुछ नहीं किया गया. मैंने केंद्र को सलाह दी थी कि राज्यों की प्रगति को कम न करें और उन्हें हतोत्साहित न करें।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत

Advertisement